उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले बड़े नेताओं के दलबदल का सिलसिला जारी है. लेकिन, इसी बीच मीडिया में एक ऐसी खबर चर्चा में है, जो आपको हैरान कर सकती है.
Trending Photos
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले बड़े नेताओं के दलबदल का सिलसिला जारी है. लेकिन, इसी बीच मीडिया में एक ऐसी खबर चर्चा में है, जो आपको हैरान कर सकती है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के समधी हरिओम यादव (Hari Om Yadav) ने तो बीजेपी (BJP) का हाथ थाम लिया है. अब चर्चा का विषय यह है कि मुलायम यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) भी बीजेपी जॉइन कर सकती हैं! यह भी अटकलें लग रही हैं कि अपर्णा को लखनऊ की कैंट सीट का टिकट दिया जा सकता है. इसे लेकर सोशल मीडिया रप खूब चर्चाएं हैं. बता दें, अपर्णा यादव, मुलायम सिंह के छोटे बेटे प्रतीक यादव (Prateek Yadav) की पत्नी हैं.
अब्दुल्ला आजम खान का छलका दर्द, कहा: मेरे वालिद की जान को खतरा, तन्हाई बैरक में बेगुनाह बंद हैं
अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया सामने
गौरतलब है कि जबसे बीजेपी के 3 बड़े नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya), दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) और धर्म सिंह सैनी (Dharm Singh Saini) ने पार्टी छोड़ी और सपा में शामिल हुए, तबसे दोनों पार्टियों में राजनीतिर खींचतान शुरू हो गई. हालांकि, बता दें कि बीजेपी की ओर से या अपर्णा यादव की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
कैंट सीट से ही अपर्णा ने लड़ा था चुनाव
जानकारी के लिए बता दें कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में अपर्णा यादव सपा की ओर से लखनऊ के कैंट सीट से खड़ी हुई थीं, लेकिन बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) ने उन्हें हरा दिया था.
UP Weather: जारी रहेगा कोहरे का प्रकोप! बारिश के भी आसार, जानें कबतक रहेगी ठिठुरन वाली सर्दी
रिश्ते में मुलायम सिंह के समधी लगते हैं हरिओम
वहीं, सिरसागंज सीट से विधायक हरिओम यादव भी भगवा रंग में रंग गए. मालूम हो, हरिओम यादव के भाई रामप्रकाश ने अपनी बेटी की शादी मुलायम सिंह के भतीजे रणवीर सिंह से कराई थी. इस रिश्ते से हरिओम और मुलायम समधी लगे. ऐसे में मुलायम सिंह के समधी के भाजपा में शामिल होने के बाद उनकी सगी छोटी बहू के भी भगवा खेमे में शामिल होने की बात वायरल हो रही है.
सीएम योगी की प्रशंसक हैं अपर्णा यादव
बता दें, अपर्णा यादव मुख्यमंत्री योगी की प्रशंसक हैं और सार्वजनिक तौर पर उनकी तारीफ कर चुकी हैं. इसके अलावा, अपर्णा यादव गौमाता की प्रेमी हैं और गाय की पूजा करती हैं.
WATCH LIVE TV