UP Weather: जारी रहेगा कोहरे का प्रकोप! बारिश के भी आसार, जानें कबतक रहेगी ठिठुरन वाली सर्दी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1071858

UP Weather: जारी रहेगा कोहरे का प्रकोप! बारिश के भी आसार, जानें कबतक रहेगी ठिठुरन वाली सर्दी

UP Weather Today: मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि यूपी-बिहार-झारखंड सहित कई राज्यों में बारिश की स्थिति पैदा होगी. इसका असर पूर्वी उत्तर प्रदेश पर ज्यादा पड़ेगा. मैदानी इलाकों में बारिश के बाद लोगों की परेशानी और भी बढ़ जाएगी...

UP Weather: जारी रहेगा कोहरे का प्रकोप! बारिश के भी आसार, जानें कबतक रहेगी ठिठुरन वाली सर्दी

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में सर्द मौसम ने लोगों को घर के अंदर रहने पर मजबूर कर दिया है. अब रजाई और हीटर ही लोगों का सहारा नजर आ रहा है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पूर्व भारत समेत उत्तर प्रदेश में भी कोहरे की संभावना जताई जा रही है. इससे विजिबिलिटी में कमी आएगी. यूपी के अलावा, उत्तराखंड, उत्तरी एमपी और पंजाब में घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी.

ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojna 2022: केंद्र सरकार ने किया यह बड़ा बदलाव, अब ऐसे देख सकेंगे स्टेटस

इतना ही नहीं, दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीतलहर की वाली ठंड बरकरार रहने वाली है. यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ-साथ कई शहर ऐसे हैं, जहां सुबह से कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि कानपुर में आज मिनिमम टेंपरेचर 4 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम 20 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है.

बारिश की भी है संभावना
बता दें, मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि यूपी-बिहार-झारखंड सहित कई राज्यों में बारिश की स्थिति पैदा होगी. इसका असर पूर्वी उत्तर प्रदेश पर ज्यादा पड़ेगा. मैदानी इलाकों में बारिश के बाद लोगों की परेशानी और भी बढ़ जाएगी. ऐसे में जरूरी है कि घर के बाहर निकलने से पहले मौसम अपडेट चेक कर लें ताकि बारिश में भीगने से बच सकें. 

ये भी पढ़ें: रामलला के दर्शन के लिए चढ़नी होंगी 32 सीढ़ियां, जानें कैसा चल रहा है राममंदिर का निर्माण कार्य?

अभी और सताएगी ठंड
बताया जा रहा है कि पूर्वी भारत और तटीय आंध्र प्रदेश में बारिश अगले दो दिन तक जारी रहेगी. इस वजह से उत्तर भारत में अगले 4-5 दिन तक घना से बहुत घना कोहरा देखने को मिल सकता है और सताने वाली ठंड बनी रह सकती है. इसका असर उत्तराखंड और यूपी में देखने को मिलेगा.

WATCH LIVE TV

Trending news