UP Chunav Memes: सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, यूजर्स ने सपा-कांग्रेस के जमकर लिए मजे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1121768

UP Chunav Memes: सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, यूजर्स ने सपा-कांग्रेस के जमकर लिए मजे

UP Chunav Memes: यूपी चुनाव के नतीजों से पहले रुझान आने शुरू हुए तो सोशल मीडिया पर मीम्स की बहार आ गई. यूजर्स ने योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव, प्रियंका यादव समेत सभी दिग्गजों पर तरह-तरह के मीम्स बनाएं. 

फोटो क्रेडिट- ट्विटर.

UP Chunav Memes: यूपी विधानसभा चुनाव की 403 सीटों के लिए मतगणना जारी है. अब तो पिक्चर भी क्लियर हो चुकी है. रुझानों के मुताबिक, यूपी के सिंहासन पर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी काबिज होगी. नतीजों से पहले रुझान आने शुरू हुए तो सोशल मीडिया पर मीम्स की बहार आ गई. यूजर्स ने योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव, प्रियंका यादव समेत सभी दिग्गजों पर तरह-तरह के मीम्स बनाएं. इस दौरान पुष्पा का डायलॉग ‘फायर है मैं…’ और बुलडोजर छाया रहा. आइये देखते हैं चुनाव के नतीजों के बीच कैसे-कैसे मीम्स वायरल हो रहे हैं...

1. बबुआ और बाबा 

fallback

2. राहुल पर भी बनाए मीम्स 

3. अखिलेश की विदाई

fallback

4. ‘फायर है मैं…’ 

5. मां-बाप से माफी

fallback

6. "मेरा ही जलवा"

7. दुआओं में याद रखना

fallback

8. अब कहां मुंह छुपाऊं

9. 'नहीं जाएंगे मठ, 5 साल और बजाएंगे लट्ठ'

fallback

10. प्रियंका ने 'पंजे' को किया साफ!

11. बुलडोजर पर भी बने मीम्स

सोशल मीडिया पर ऐसे ही मजेदार मीम्स की बाढ़ आई है. लोग एक से बढ़कर एक मीम्स शेयर कर रहे हैं, जिस पर मजेदार रिएक्शन भी मिल रहे हैं. अभी तक के रुझानों में भाजपा जीतती नजर आ रही है. वहीं, अध्यक्ष अखिलेश यादव की अगुआई में सपा ने बेहदर प्रदर्शन किया है, लेकिन सत्ता एक बार फिर हाथ लगती नजर नहीं आ रही. इस चुनाव में बसपा चीफ मायावती और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को भी बड़ा झटका लगा है. दोनों ही पार्टियां अभी तक दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सकी हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news