भदोही: मंदिर ट्रस्ट से ढाई करोड़ की चोरी की शातिराना कोशिश, तरीका जान उड़ जाएंगे आपके होश
Advertisement

भदोही: मंदिर ट्रस्ट से ढाई करोड़ की चोरी की शातिराना कोशिश, तरीका जान उड़ जाएंगे आपके होश

हिमाचल प्रदेश में स्थित बाबा बालक नाथ ट्रस्ट टेंपल के बैंक खाते में 5 करोड़ रुपए से ज्यादा की धनराशि है. यह जानकारी इन ठगों को लग गई, जिसके बाद उन्होंने एचडीएफसी बैंक के क्लोन चेक तैयार किए और 2 करोड़ 40 लाख रुपए का क्लोन किया हुआ चेक (Clone Cheque) आरोपियों ने भदोही में स्थित एचडीएफसी बैंक में क्लीयरेंस के लिए लगाया.

भदोही: मंदिर ट्रस्ट से ढाई करोड़ की चोरी की शातिराना कोशिश, तरीका जान उड़ जाएंगे आपके होश

रमेश चंद मौर्य/भदोही: उत्तर प्रदेश की क्राइम ब्रांच ने क्लोन चेक के जरिए 2 करोड़ 40 लाख रुपये की ठगी के प्रयास को नाकाम किया है. ठगों ने हिमाचल प्रदेश के बाबा बालक नाथ टेंपल ट्रस्ट  (Baba Balak Nath Temple Trust) के चेक का क्लोन बनाया और भदोही में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में क्लीयरेंस के लिए चेक लगाया था. फिलहाल यूपी क्राइंम ब्रांच (UP Crime Branch) ने मामले में 9 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान: जो मां-बाप अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे, उन्हें भेजूंगा जेल

मन्दिर के बैंक थे 5 करोड़ से ज्यादा रुपए
हिमाचल प्रदेश में स्थित बाबा बालक नाथ ट्रस्ट टेंपल के बैंक खाते में 5 करोड़ रुपए से ज्यादा की धनराशि है. यह जानकारी इन ठगों को लग गई, जिसके बाद उन्होंने एचडीएफसी बैंक के क्लोन चेक तैयार किए और 2 करोड़ 40 लाख रुपए का क्लोन किया हुआ चेक (Clone Cheque) आरोपियों ने भदोही में स्थित एचडीएफसी बैंक में क्लीयरेंस के लिए लगाया.

कस्टमर केयर नंबर के लिए आप भी करते हैं Google Search तो कट सकती है जेब! हैकर्स की नजर आपके खाते पर

बैंक के अधिकारियों को हुआ पहले शक 
बैंक के अधिकारियों ने इतनी बड़ी रकम को क्लीयरेंस करने के पहले जब जांच की तो उन्हें कुछ शक हुआ, जिसके बाद इस पूरे प्रकरण की जांच भदोही जिले की क्राइम ब्रांच को सौंपी गई. जांच में यह चेक क्लोन किया हुआ पाया गया, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्राइम ब्रांच की टीम ने पूरे मामले में जांच शुरू की तो करोड़ों रुपए की ठगी के प्रयास की साजिश का खुलासा सामने आया. 

UP Chunav 2022 : कानपुर में बोले जेपी नड्डा- पांच 'क' से चलता है पार्टी का संगठन, जानें मतलब

कालीन खरीदने के बहाने करवाना चाहते थे चेक क्लीयर
भदोही के एसपी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि प्रयागराज जिला के रहने वाले विक्की पांडेय ने यह चेक खुशनुद खान नाम के लड़के को दिया था, जो मिर्जापुर का रहने वाला है. उसके बाद इन लोगों ने इस चेक के माध्यम से करोड़ों रुपया ट्रस्ट के खाते से चुराने का प्रयास शुरू किया. उन्होंने आगे बताया कि इस गैंग के एक साथी ने भदोही में स्थित एक कालीन कारोबारी से मुलाकात की और उससे कहा कि एक पार्टी उनसे कालीन खरीदना चाहती है. वह आपके खाते में एक चेक के जरिए रुपए भेजेगी.

भजन सम्राट अनूप जलोटा ने किसान आंदोलन को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- विरोधी कर रहे सियासत, देश के बनकर रहिए

कारोबारी को भी हुआ शक 
बैंक में जब क्लोन किया हुआ चेक क्लीयरेंस के लिए गया तो बैंक के कर्मचारियों ने कालीन कारोबारी से भी इस बारे में  बात की. उसवक्त कारोबारी जब पता लगा कि दो करोड़ 40 लाख रुपये उसके खाते में ट्रांसफर करने के लिए चेक लगाया गया है, तो उसको भी शक हुआ कि बिना कालीन का सैंपल और मोलभाव किये  कोई कैसे करोड़ों का माल खरीद सकता है.

9 लोग हुए गिरफ्तार, 2 फरार
पुलिस ने इन सभी बिंदुओं को जोड़कर जब जांच शुरू की तो पुलिस ने गैंग के सरगना खुशनूद खान समेत कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस पूरी घटना में दो आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. आपको बता दें, पकड़े गए इन लोगों के पास बाबा बालक नाथ टेंपल ट्रस्ट का एक क्लोन किया हुआ ब्लैंक चेक भी बरामद हुआ है. पुलिस का कहना है कि करोड़ों की ठगी का प्रयास बैंक और पुलिस की तत्परता से असफल हुआ और करोड़ों के नुकसान बच गए.

WATCH LIVE TV

Trending news