अखिलेश यादव का तंज-परिवार वाला ही समझता है परिवार वालों का दर्द तो BJP ने याद दिलाई मुलायम से रार की बात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1039326

अखिलेश यादव का तंज-परिवार वाला ही समझता है परिवार वालों का दर्द तो BJP ने याद दिलाई मुलायम से रार की बात

UP Vidhan Sabha Chaunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सियासी महासमर में बीजेपी के खिलाफ अखिलेश पूरे जोश-खरोश से खड़े हैं और बुंदेलखंड की धरती पर सूखती सपा को खाद-पानी देने पहुंचे हैं.अब देखना ये होगा कि 2022 में इस इलाके में सपा हरियाली की तरफ लौटेगी या फिर से यहां कमल ही खिलेगा.

फाइल फोटो

ललितपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच जुबानी जंग तेज और तीखी होती जा रही है. चुनावी बिसात पर नये समीकरण बनते बिगड़ते दिखाई दे रहे हैं. बुंदेलखंड में सपा की सूखती साख को आस देने पहुंचे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) नए तेवर और कलेवर में नजर आए. विजय रथयात्रा लेकर अखिलेश 3 दिन के बुंदेलखंड दौरे पर निकले हैं. दौरे के दूसरे दिन अखिलेश ने ललितपुर में हुंकार भरी. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. 

बीजेपी पर लगाया आरोप 
बुधवार को अखिलेश ने बांदा और महोबा में भीड़ जुटाकर अपना शक्ति प्रदर्शन किया. वहीं, आज ललितपुर में विपक्ष पर जमकर बरसे. अखिलेश ने सीएम योगी पर परिवारवाद को लेकर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि केवल परिवार वाला ही परिवार वालों के दर्द को समझ सकता है. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बांदा में शराब के नशे में एक गरीब को मार दिया गया, लेकिन भाजपा सरकार ने पीड़ित के परिवार की कोई सहायता नहीं की. केवल सपा के लोग ही उनकी मदद के लिए आगे आए.

बीजेपी का पलटवार 
वहीं, अखिलेश के वार पर बीजेपी ने भी उनको आड़े हाथों लिया है. बीजेपी ने ट्वीट कर अखिलेश पर पलटवार किया है. बीजेपी ने ट्वीट कर लिखा 'अखिलेश भैया, योगीजी के परिवार को लेकर परेशान मत होइए. उनके लिए तो पूरा प्रदेश ही उनका परिवार है. और हां यूपी की जनता भूली नहीं है कि कैसे आपने सत्ता के लिए अपने ही आदरणीय पिताजी से विश्वासघात करके अपमान किया था.

गौरतलब है कि पिछले विधानसभा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav), अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) के बीच मतभेद खुलकर बाहर आ गए थे, जिसके बाद आखिर में पार्टी की पूरी कमान अखिलेश यादव के हाथों में आ गई और चुनाव के बाद शिवपाल सिंह यादव ने सपा से अलग होकर अपनी पार्टी बना ली थी.

किसानों के मुद्दों पर सरकार को घेरा
अखिलेश यादव ने किसानों की सहानुभूति बटोरने के साथ-साथ किसानों के मुद्दों को लेकर भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. कोरोना काल में मजदूरों को हुई परेशानियों का जिक्र कर अखिलेश ने प्रदेश सरकार को घेरने की कोशिश की. पिछले विधानसभा चुनाव में बुंदेलखंड में मुंह की खा चुके अखिलेश यहां नए समीकरण भी साधते नजर आए. बानपुर में महाराजा खेत सिंह की प्रतिमा का अनावरण कर उन्होंने बड़ा दांव खेला.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सियासी महासमर में बीजेपी के खिलाफ अखिलेश पूरे जोश-खरोश से खड़े हैं और बुंदेलखंड की धरती पर सूखती सपा को खाद-पानी देने पहुंचे हैं.अब देखना ये होगा कि 2022 में इस इलाके में सपा हरियाली की तरफ लौटेगी या फिर से यहां कमल ही खिलेगा.

UP Election 2022: प्रियंका गांधी ने अखिलेश यादव पर लगाया गंभीर आरोप, कही ये बड़ी बात

अनोखा डांस: पूरे शरीर पर पड़ा था प्लास्टर, लठ के सहारे चाचा ने ऐसे मटकाई कमर; देखें FUNNY VDIEO

Bhojpuri Song Video: पवन सिंह के भोजपुरी गाने पर दादी मां ने किया धांसू डांस, चारों ओर हो रही चर्चा

WATCH LIVE TV

Trending news