कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा- उन्हें जिन्ना मुबारक, हमें राम और कृष्ण
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1040008

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा- उन्हें जिन्ना मुबारक, हमें राम और कृष्ण

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के ट्वीट के बाद मचे सियासी घमासान के बीच यूपी सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह (Siddharthnath Singh) ने भी सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर सियासी हमला बोला है.

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा- उन्हें जिन्ना मुबारक, हमें राम और कृष्ण

मो.गुफरान/प्रयागराज: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के ट्वीट के बाद मचे सियासी घमासान के बीच यूपी सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह (Siddharthnath Singh) ने भी सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर सियासी हमला बोला है.

अखिलेश ने खेला 'खेला होबे' कार्ड, बंगाल जैसे रिजल्ट की यूपी में भी लगा रहे उम्मीद

सिद्धार्थनाथ सिंह ने हिन्दू-मुस्लिम वोट बैंक अलग करने का आरोप लगाने वालों पर सीधा हमला बोलते हुए कहा है कि हम राम और कृष्ण का नाम लेते हैं तो उन्हें आपत्ति होती है, वो जिन्ना का नाम लेते है तो कुछ नहीं. सिद्धार्थनाथ सिंह ने बगैर अखिलेश यादव का नाम लिए कहा कि उन्हें जिन्ना मुबारक हो, हमें राम और कृष्ण मुबारक. 

मंदिर पर सियासत तेज: श्रीकृष्ण जन्मभूमि को लेकर भिड़ गए अखिलेश-केशव-माया!

गौरतलब है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक ट्वीट किया था, जिसमे लिखा था कि अयोध्या काशी का निर्माण जारी है, अब मथुरा की तैयारी है. इस ट्वीट के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया में बाकायदा बयान भी दिया था. जिसके बाद यूपी की सियासत गर्म हो गई थी. विपक्षियों ने बीजेपी पर जातीय और धर्म के नाम पर वोट की सियासत करने का आरोप लगाया था. वहीं अब प्रदेश सरकार के मंत्री व प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने एक बार फिर राम और कृष्ण का नाम लेकर विपक्षियों के माथे पर बल ला दिया है. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news