Priyanka Gandhi के प्रयागराज दौरे पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की तीखी टिप्पणी, पूछा- साढ़े चार साल कहां थीं?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1035610

Priyanka Gandhi के प्रयागराज दौरे पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की तीखी टिप्पणी, पूछा- साढ़े चार साल कहां थीं?

डिप्टी सीएम ने आगे विपक्ष पर वार करते हुए कहा है कि कई नेता चर्चा में बने रहने के लिए भी चुनाव से पहले दौरे कर रहे हैं. हालांकि, इन दौरों से उन्हें कोई हर्ज नहीं है. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा प्रयागराज क्यों आई हैं, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है...

Priyanka Gandhi के प्रयागराज दौरे पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की तीखी टिप्पणी, पूछा- साढ़े चार साल कहां थीं?

मो. गुफरान/प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के चुनावी मौसम में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी की चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा की सक्रियता काफी बढ़ गई है. इसे देखते हुए प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि साढ़े चार साल घर बैठने वाले नेता अब चुनाव के वक्त बाहर निकल आए हैं. दिनेश शर्मा कहते हैं कि बाहर निकलना उनका अधिकार तो है, लेकिन जनता यह जानना चाहती है कि आखिर वह साढ़े चार साल तक कहां थीं?

UP के लाखों अधिकारी-कर्मचारियों के लिए बड़े काम की खबर, सीएम योगी ने दी महंगाई भत्ते की सौगात

चुनाव से पहले कई नेता दौरें करने लगे हैं
डिप्टी सीएम ने आगे विपक्ष पर वार करते हुए कहा है कि कई नेता चर्चा में बने रहने के लिए भी चुनाव से पहले दौरे कर रहे हैं. हालांकि, इन दौरों से उन्हें कोई हर्ज नहीं है. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा प्रयागराज क्यों आई हैं, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. 

UP Chunav 2022: यूपी में काफी पिछड़ गई BSP, पार्टी में मची भगदड़, 75% विधायकों ने मायावती को कहा टाटा

नारायण राणे के बयान पर दी प्रतिक्रिया
वहीं, केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दिनेश शर्मा ने कहा है महाराष्ट्र में जनादेश भाजपा के पक्ष में आया था. उन्होंने कहा है कि लोगों ने बीजेपी की सरकार बनने के लिए ही वोट दिया था. इसलिए महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार ही बननी चाहिए. जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने दावा करते हुए कहा है कि महाराष्ट्र में अगले साल मार्च तक सत्ता बदल जाएगी. उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र में जल्दी ही बदलाव देखने को मिलेगा. यह बदलाव मार्च तक देखने को मिल सकता है.'

WATCH LIVE TV

Trending news