UP Chunav 2022 Opinion Poll: पूर्वांचल में CM Yogi और BJP लोगों की पहली पसंद, जानें अखिलेश और सपा का हाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1075000

UP Chunav 2022 Opinion Poll: पूर्वांचल में CM Yogi और BJP लोगों की पहली पसंद, जानें अखिलेश और सपा का हाल

'UP Chunav 2022 Opinion Poll: जी मीडिया-डिजाइनबॉक्स्ड के प्री-पोल सर्वे में पूर्वांचल में भाजपा को 39 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया  है, जबकि समाजवादी पार्टी को 36 प्रतिशत, बहुजन समाज पार्टी 11 प्रतिशत और कांग्रेस को 8 प्रतिशत लोगों ने अपनी पसंद बताया है. 

up election opinion poll 2022

UP Chunav 2022 Opinion Poll: उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरणों में मतदान होगा. जिनके नतीजे 10 मार्च को आएंगे. उत्तर प्रदेश की जनता इस बार किस पार्टी को पसंद कर रही है, यह जानने के लिए ZEE MEDIA ने DesignBoxed के साथ मिलकर 6 दिसंबर से 17 जनवरी के बीच प्री-पोल सर्वे किया है. जिसमें कुल 11 लाख लोंगों की राय को शामिल किया गया है. मार्जिन प्लस-माइनस 4 प्रतिशत का रखा गया है. इस सर्वे में हम आपको पूर्वांचल  की जनता की राय बताने जा रहे हैं.

यूपी में सरकार वही बनाएगा जो पूर्वांचल के सियासी चक्रव्यूह को भेद लेगा. क्योंकि यूपी का सबसे बड़ा मोर्चा पूर्वांचल है और इस बार भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर से पूर्वांचल की 102 सीटों को साधने की तैयारी कर रही है. बीजेपी यहां कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है, इसीलिए गोरखपुर सदर से योगी को चुनावी मैदान में उतार दिया गया है. Zee Media-DesignBoxed के प्री-पोल सर्वे में पूर्वांचल में भाजपा को 39 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया  है, जबकि समाजवादी पार्टी को 36 प्रतिशत, बहुजन समाज पार्टी 11 प्रतिशत और कांग्रेस को 8 प्रतिशत लोगों ने अपनी पसंद बताया है. 

पर्वांचल में 2017 में किसका कितना वोट प्रतिशत रहा था? 

भाजपा का वोट शेयर 35% 
बसपा का वोट शेयर 24%
सपा का वोट शेयर 22%
कांग्रेस का वोट शेयर 5%
अन्य का वोट शेयर 14%

पर्वांचल में 2022 में क्या स्थिति रहने का अनुमान है? जानें

 

भाजपा को 39 % वोट मिलने का अनुमान
समाजवादी पार्टी को 36 % वोट मिलने का अनुमान
बसपा को 11 % वोट मिलने का अनुमान
कांग्रेस को 8 % वोट मिलने का अनुमान
अन्य को 6 % वोट मिलने का अनुमान

भाजपा को 3% और सपा को 14% ज्यादा वोट शेयर मिलने का अनुमान
Zee Media-DesignBoxed के सर्वे के मुताबिक बसपा को पूर्वांचल में 2017 के मुकाबले 2022 में 13 प्रतिशत कम वोट मिलने का अनुमान है. अन्य को 8 प्रतिशत कम वोट मिलने का अनुमान है. पांच साल सरकार चलाने के बावजूद पूर्वांचल में भाजपा को 3 प्रतिशत वोट ज्यादा हासिल करने का अनुमान. सपा को 2017 के मुकाबले 14 प्रतिशत ज्यादा वोट मिलने का अनुमान है. सर्वे में बसपा को 2017 के मुकाबले 2022 में झटका लगता दिख रहा. बसपा के वोट प्रतिशत में 13 प्रतिशत की कमी होने का अनुमान.

पूर्वांचल की 102 सीटों में से 2017 में मिली सीटें

भाजपा को 69 सीटें
सपा को 13 सीटें
बसपा को 8 सीटें
कांग्रेस को 1 सीट
अन्य को 11 सीटें

Zee Media-DesignBoxed के सर्वे में पूर्वांचल की 102 सीटों में से 2022 में किसे कितनी सीटें मिलने का अनुमान?

भाजपा को 53 से 59 सीटें
सपा को 39 से 45 सीटें
बसपा को 02 से 05 सीटें
कांग्रेस को 01 से 02 सीट
अन्य को 01 से 03 सीटें

Zee Media-DesignBoxed के सर्वे की मानें तो 2022 में पूर्वांचल में भाजपा को 10 से 16 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. समाजवादी पार्टी को 26 से 32 सीटों का फायदा होता दिखाई पड़ रहा है. बसपा को 3 से 6 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. कांग्रेस की स्थिति में ज्यादा परिवर्तन होता नहीं दिखाई पड़ रहा है.

मुख्यमंत्री के लिए पूर्वांचल की पहली पसंद योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल की बात करें तो यहां मुख्यमंत्री पद के लिए पहली पसंद योगी आदित्यनाथ हैं. योगी आदित्यनाथ को  48% लोग मुख्यमंत्री पद देखा चाहते हैं. वहीं इस इलाके से अखिलेश यादव को 35% लोग मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहते हैं. इसके अलावा मायावती को 9% और प्रियंका गांधी वाड्रा को 4% लोग मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहते हैं.

सर्वे के मुताबिक भाजपा को मोदी और योगी सरकार की जनहितैषी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. मसलन, फ्री राशन, आवास योजना, फ्री बिजली कनेक्शन, शौचालय, उज्ज्वला योजना इत्यादि. सपा का वोट प्रतिशत बढ़ रहा है क्योंकि लोग मान रहे हैं कि भाजपा के साथ मुख्य मुकाबला उसी का है. बसपा की जमीन पर निष्क्रियता उसको नुकसान पहुंचा रही.

Disclaimer: ये सिर्फ ओपिनियन पोल है, जिसमें लोगों की राय शामिल की गई. चुनाव में जनता की राय सर्वोपरि है. इस ओपिनियन पोल को किसी भी प्रकार से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश ना समझा जाए.

WATCH LIVE TV

Trending news