Lucknow News: सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के सलाहकार रहे रिटायर्ड आईएएस अधिकारी असविंद कुमार (IAS Arvind Kumar) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. अरविंद को विद्युत नियामक आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश कैडर के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार (IAS Arvind Kumar) को विद्युत नियामक आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. इससे पहले उन्हें मुख्यमंत्री योगी का सलाहकार नियुक्त किया गया था. अरविंद कुमार को 29 फरवरी 2024 तक के लिए सीएम योगी का औद्योगिक सलाहकार बनाया गया था. बता दें कि अरविंद कुमार इसी साल फरवरी महीने में सेवानिवृत्त हुए थे. वे अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास के पद से रिटायर हुए थे.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निभाई थी अहम भूमिका
जानकारी के मुताबिक अरविंद कुमार (IAS Arvind Kumar) 1988 बैच के ACS रैंक के अधिकारी हैं. प्रदेश में इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देने में उनका बड़ा योगदान था. साथ ही स्टेट में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. इस समिट के आयोजन की पूरी जिम्मेदारी अरविंद कुमार ने ही संभाली थी. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से प्रदेश में करीब 33 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले थे. इसके अलावा भी अरविंद कुमार कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वे प्रमुख सचिव गृह और ACS ऊर्जा समेत कई पदों पर रह चुके हैं. वे अपने काम में दक्षता के लिए जाने जाते हैं.
Chandrayaan 3: चांद की ओर रवाना हुआ चंद्रयान 3, जानिए क्या होगा खास
आईआईटी दिल्ली से पढ़े हैं अरविंद कुमार
जानकारी के मुताबिक 1988 बैच के आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार ने आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई की है. उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री हासिल की है. इसके बाद उन्होंने संचार और रडार इंजीनियरिंग में एम.टेक भी किया है. अरविंद कुमार ने साल 1988 में सिविल सेवा की परीक्षा पास की थी. अवनीश कुमार से पहले रिटायर्ड आइएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी को सीएम योगी का सलाहकार बनाया गया था.
हरदोई में थानेदार और मोर की दोस्ती का वीडियो वायरल, जमीन पर बैठकर रोज खिलाते हैं नमकीन बिस्किट, देखें Video