UP Weather Update: मौसम विभाग ने बरेली, पीलीभीत, बदायूं और आस-पास के इलाकों में आज भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
Trending Photos
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश लोगों को अब परेशान करने लगी है. यूपी के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से जमकर बारिश हो रही है. जिससे जगह-जगह जलभराव के चलते आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है.मौसम विभाग ने बरेली, पीलीभीत, बदायूं और आस-पास के इलाकों में आज भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर में तेज गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार है. मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
अलीगढ़ में लगातार हो रही बारिश की वजह से जिलाधिकारी ने अगले दो दिन 23 और 24 सितंबर को नर्सरी से 12 वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी नोटिस में लिखा है कि जिले में भारी बारिश के कारण जलभराव को देखते हुए नर्सरी से 12 वीं कक्षा तक के सभी बोर्डों के राजकीय, परिषदीय, अर्द्धशासकीय सहायता प्राप्त या मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 23 और 24 सितम्बर 2022 को अवकाश घोषित किया जाता है.
वहीं, बारिश की वजह से गोरखपुर जिले की नदियों के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण बाढ़ का संकट गहरा गया है. घाघरा नदी के किनारे बसे गांव सबसे अधिक प्रभावित हैं. गोला और खजनी तहसील के 37 गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. प्रभावित गांवों में 41 नावों को लगाना पड़ा है.
क्या है मौसम विभाग के अलर्ट का पैमाना?
येलो अलर्ट (Yellow Alert) – येलो अलर्ट खतरे की पहली घंटी है. जब मौसम विभाग येलो अलर्ट जारी करता है तो वह आपको सचेत रहने के लिए कहता है. आपको मौसम पर नजर बनाए रखनी होती है.
ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) – खतरे की दूसरी घंटी. मौसम जब कुछ और बिगड़ता है, तो अलर्ट का रंग येलो से बदलकर ऑरेंज में हो जाता है. इसका मतलब है कि अब आपको सिर्फ नजर बनाकर नहीं रखनी है, बल्कि इधर-उधर जाने से भी बचना चाहिए और अगर जाना जरूरी हो तो अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए.
रेड अलर्ट (Red Alert) – इसका सीधा मतलब यह है कि सावधान हो जाएं, अब खतरा आपके सामने है. जब मौसम और बिगड़ जाता है और भारी नुकसान होने की आशंका होती है तो मौसम विभाग रेड अलर्ट जारी करता है. अगर रेड अलर्ट जारी होता है तो आपको तमाम नियमों का पालन करना चाहिए और जब मौसम विभाग से हरी झंडी मिले, तभी घर से बाहर निकलना चाहिए.
ग्रीन अलर्ट (Green Alert) – जैसा कि हम ऊपर बता चुके हैं, यह कोई अलर्ट नहीं है. बल्कि यह सुकून भरी सांस है कि हमें कोई दिक्कत नहीं होगी. प्रचंड मौसम के बाद जब हालात सामान्य हो जाते हैं तो मौसम विभाग ग्रीन अलर्ट भेजता है, इसका मतलब है कि अब आप सुरक्षित महसूस कर सकते हैं.
Bhojpuri: शिल्पी राज के भोजपुरी गाने पर ब्लू साड़ां में भाभी ने किया धांसू डांस, सुंदरता में नीलम गिरी को दे रही टक्कर