चिकित्सा अधिकारी ट्रांसफर: इतिहास की सबसे बड़ी गड़बड़ी; डिप्टी सीएम ने उठाए सवाल, तब जागे अधिकारी
Advertisement

चिकित्सा अधिकारी ट्रांसफर: इतिहास की सबसे बड़ी गड़बड़ी; डिप्टी सीएम ने उठाए सवाल, तब जागे अधिकारी

अपर मुख्य सचिव का दावा था कि सभी तबादले नियमों के अनुसार हुए हैं और डिप्टी सीएम के अनुमोदन पर किए गए हैं. हालांकि, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जब इसको लेकर सवाल उठाए, तो मामला सामने आया.

चिकित्सा अधिकारी ट्रांसफर: इतिहास की सबसे बड़ी गड़बड़ी; डिप्टी सीएम ने उठाए सवाल, तब जागे अधिकारी

लखनऊ: ट्रांसफर प्रोसेस में इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. ACS अमित मोहन प्रसाद की नाक के नीचे 29 चिकित्सा अधिकारियों ने गलत तबादले करा दिए. जब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्थानांतरण प्रक्रिया को लेकर सवाल खड़े किए, तब जाकर शासन के अधिकारी जागे और मामला सामने आया. बताया जा रहा है कि आनन-फानन में निदेशक (प्रशासन) राजा गणपति आर ने 29 चिकित्साधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दी है. इसमें 22 मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) और 7 अस्पतालों के निदेशक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) और चिकित्सा अधीक्षक (एमएस) शामिल हैं. 

प्रयागराज में लिखी गई थी माफिया मुख्तार के यूपी से पंजाब जेल जाने की पटकथा! STF जांच में खुलासा

दो लेवल पर मिली बड़ी लापरवाही
जानकारी के मुताबिक, नोटिस में स्थानांतरण प्रक्रिया में दो तरह के गंभीर मामलों का जिक्र है-
पहला: जिलों से चिकित्सा अधिकारियों ने पीएमएस संवर्ग में न आने वाले आयुष और दंत चिकित्सकों की गलत जानकारी देकर उनका भी स्थानांतरण करा दिया, जबकि यहां से उनका तबादला हो ही नहीं सकता.

दूसरा: लेवल-2 और लेवल-3 के डॉक्टरों की सूचना लेवल-1 के डॉक्टर के रूप में देकर उनका स्थानांतरण करा दिया गया, जबकि 2 और 3 लेवल के डॉक्टर्स का स्थानांतरण शासन स्तर से किया जाता है, महानिदेशालय स्तर से नहीं.

गंभीर आरोप: स्कूल टीचर की बर्बरता, बच्चे को पीटते हुए उसके मुंह में डाला डंडा, गले में आईं चोटें

मुख्य सचिव का दावा हुआ फेल
जबकि, अपर मुख्य सचिव का दावा था कि सभी तबादले नियमानुसार हुए हैं और उप मुख्यमंत्री के अनुमोदन पर किए गए हैं. 

इन जिलों में पहुंचा नोटिस
बता दें, इन जिलों के सीएमओ, सीएमएस, अस्पताल निदेश और एमएस को पहुंचा नोटिस
निदेशक लोकबंधु अस्पताल लखनऊ
सीएमएस एसएसपीजी अस्पताल वाराणसी, 
सीएमएस मंडलीय अस्पताल आजमगढ़, 
सीएमओ गौतमबुद्ध नगर, 
सीएमएस राजकीय जिला संयुक्त चिकित्सालय गौतमबुद्ध नगर, 
सीएमओ बस्ती, 
सीएमओ रायबरेली 

मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का अंतिम संस्कार आज, आखिरी यात्रा की तैयारियां शुरू

दो दिन में देना होगा स्पष्टीकरण
वहीं, पंडित कमला पति त्रिपाठी अस्पताल चंदौली के सीएमएस ने आयुष व दंत चिकित्सकों का ब्योरा भेज दिया जो पीएमएस संवर्ग में आते ही नहीं हैं. इसके अलावा, लेवल वन के बजाए लेवल टू औक लेवल थ्री के डाक्टरों की जानकारी देने पर सीएमओ उन्नाव, पंडित कमला पति त्रिपाठी अस्पताल चंदौली के सीएमएस, सीएमओ मऊ, सीएमओ अमेठी, सीएमओ सीतापुर, सीएमओ बरेली, सीएमओ आजमगढ़, सीएमओ मुरादाबाद, सीएमओ अलीगढ़, सीएमओ कानपुर देहात, सीएमओ संत कबीर नगर, सीएमओ वाराणसी, सीएमओ आगरा, सीएमओ कुशीनगर, सीएमओ हाथरस, एमएमजी जिला चिकित्सालय गाजियाबाद के सीएमएस, सीएमओ भदोही, सीएमओ अयोध्या, सीएमओ मेरठ, सीएमओ प्रतापगढ़, सीएमओ चंदौली और विकिरण निदेशालय, लखनऊ के अधीक्षक को नोटिस जारी किया गया है. दो दिन के अंदर इन सभी अधिकारियों को अपना स्पष्टीकरण देना होगा.

WATCH LIVE TV

Trending news