Azamgarh Nikay Chunav 2022: आजमगढ़ में निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं. आरक्षण की घोषणा के बाद टिकट के लिए नेताओं ने दावेदारी ठोकना शुरू कर दिया है. अब देखना होगा कि कौन टिकट की बाजी मारता है
Trending Photos
वेदेंन्द्र प्रताप/आजमगढ़: आजमगढ़ में नहीं चल पाया बीजेपी का जादू. सपा और निर्दलीयों ने मारी बाजी. जिले के 16 नगर निकाय सीट पर 5 सपा, एक बीजेपी तथा 10 पर निर्दल का कब्जा।
आजमगढ़ नगर निकाय चुनाव के नतीजे 2023
1. नगर पंचायत महराजगंज से (भाजपा प्रत्याशी) श्वेता जायसवाल की हुई जीत।
2. नगर पालिका परिषद आजमगढ़ से (सपा प्रत्याशी) सरफराज आलम उर्फ मंसूर जीते।
3. नगर पालिका परिषद बिलरियागंज से (सपा प्रत्याशी) मीना सरोज की हुई जीत।
4. नगर पंचायत जहानागंज बाजार से (सपा प्रत्याशी) सरफराज अहमद की जीत।
5. नगर पंचायत अजमतगढ़ से (सपा प्रत्याशी) ललिता अजय साहनी की हुई जीत।
6. नगर पंचायत अतरौलिया से (सपा प्रत्याशी) सुभाष चंद्र जायसवाल की हुई जीत।
7. नगर पालिका परिषद मुबारकपुर से (निर्दल प्रत्याशी) डॉ.सबा शमीम
8. नगर पंचायत निजामाबाद से (निर्दल प्रत्याशी) अलाउद्दीन की जीत।
9. नगर पंचायत सरायमीर से (निर्दल प्रत्याशी) वसीम अहमद की हुई जीत।
10. नगर पंचायत फूलपुर से (निर्दल प्रत्याशी) रामअशीष बरनवाल की जीत।
11. नगर पंचायत माहुल से (निर्दल प्रत्याशी) लियाकत अली की जीत।
12. नगर पंचायत जीयनपुर से (निर्दल प्रत्याशी) पुरुषोत्तम यादव की जीत।
13. नगर पंचायत मेंहनगर से (निर्दल प्रत्याशी) कौशल्या देवी की जीत।
14. नगर पंचायत कटघर लालगंज से (निर्दल प्रत्याशी) प्रमिला यादव की हुई जीत।
15. नगर पंचायत बुढ़नपुर से (निर्दल प्रत्याशी) मंशा राम की जीत।
16. नगर पंचायत मार्टिनगंज से (निर्दल प्रत्याशी) अपूर्व सिंह की हुई जीत।
---------------------------------------------------
नगर निकाय चुनाव को लेकर शहर-कस्बों में खूब दिलचस्पी देखने को मिली थी. नुक्कड़-चौराहों पर चाय की चुस्कियों के साथ लोग राजनीति की गुणा-गणित लगाते नजर आते हैं. साथ ही कई अपने भाग्य को आजमाना चाहते हैं. 5 साल बाद होने वाले चुनाव के लिए खुद को अच्छा प्रत्याशी साबित करने की होड़ सी लग गई. क्षेत्रों में बैनर, पोस्टर, होर्डिंग लगने लगे लेकिन आरक्षण सूची जारी होने के बाद कई के चेहरों पर मुस्कान तो कईयों को मायूसी का सामना करना पड़ा.
टिकट के बढ़े दावेदार
आरक्षण की घोषणा के बाद नेताओं की आलाकमान के पास टिकट के लिए मैराथन दौड़ शुरू हो गई है. बीजेपी में दावेदारों की लंबी लिस्ट है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि यहां से भाजपा का प्रत्याशी कौन बनता है. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष में मुख्यतः समाजवादी पार्टी के लिए भी दावेदारों की फेहरिस्त काफी लंबी है.
बता दें कि 2017 में आजमगढ़ में दो नगर पालिका व 11 नगर पंचायतें थीं. इस बार चुनाव में आजमगढ़ में नगर पालिका परिषदों की संख्या 3 है, जिसमें आजमगढ़, मुबारकपुर और इस बार बिलरियागंज भी नगर पालिका परिषद में आ गया है.
वहीं, जिले में नगर पंचायतों की संख्या भी 13 हो गई है. जिसमें जहानागंज बाजार, निजामाबाद, सरायमीर, फूलपुर, माहुल, अजमतगढ़, जीयनपुर, महाराजगंज, बुढ़नपुर, अतरौलिया, मार्टिनगंज, कटघर लालगंज व मेंहनगर सम्मिलित हैं. नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के अध्यक्ष की आरक्षण सूची जारी हो गई, उसके पहले ही कुल वार्डों 238 के आरक्षण सूची जारी कर दी गई है.
आजमगढ़ जिले में
कुल वार्ड संख्या - 238
महिला आरक्षित - 45
ओबीसी - 31
महिला ओबीसी - 23
एससीएसटी - 21
एससीएसटी महिला - 18
सामान्य - 100
नगर पालिका परिषदों की संख्या 3 है, जिसमें-
1. आजमगढ़, अध्यक्ष - अन्य पिछड़ा वर्ग
वार्ड की संख्या - 25
2. मुबारकपुर, अध्यक्ष - महिला
वार्ड की संख्या - 25
3. बिलरियागंज, अध्यक्ष - अनुसूचित जाति
वार्ड की संख्या - 25
जिले में नगर पंचायतों की संख्या 13 है, जिसमें
अन्य पिछड़ा वर्ग - 3
अनारक्षित - 4
महिला - 3
अन्य पिछड़ा वर्ग महिला - 2
अनुसूचित जाति - 1
1. जहानागंज बाजार, अध्यक्ष - अन्य पिछड़ा वर्ग
वार्ड की संख्या -16
2. निजामाबाद, अध्यक्ष - अनारक्षित
वार्ड की संख्या - 11
3. सरायमीर, अध्यक्ष - अनारक्षित
वार्ड की संख्या - 13
4. फूलपुर, अध्यक्ष - अनारक्षित
वार्ड की संख्या - 10
5. माहुल, अध्यक्ष - महिला
वार्ड की संख्या - 11
6. अजमतगढ़, अध्यक्ष - अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
वार्ड की संख्या - 11
7. जीयनपुर, अध्यक्ष - अन्य पिछड़ा वर्ग
वार्ड की संख्या - 11
8. महाराजगंज, अध्यक्ष - अनारक्षित
वार्ड की संख्या - 11
9. बूढ़नपुर, अध्यक्ष - अनुसूचित जाति
वार्ड की संख्या - 15
10.अतरौलिया, अध्यक्ष - महिला
वार्ड की संख्या - 11
11.मार्टिनगंज, अध्यक्ष - महिला
वार्ड की संख्या - 16
12.कटघर लालगंज, अध्यक्ष - अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
वार्ड की संख्या - 15
13.मेंहनगर, अध्यक्ष - अनुसूचित जाति
वार्ड की संख्या - 12