UP Police Bharti के 9,534 पदों के लिए मेडिकल टेस्ट में कैंडिडेट्स के इन अंगों की होगी जांच, यहां जानें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1064499

UP Police Bharti के 9,534 पदों के लिए मेडिकल टेस्ट में कैंडिडेट्स के इन अंगों की होगी जांच, यहां जानें

यूपी पुलिस में एसआई सहित और भी कई पदों पर भर्ती होने वाली है. जिसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा कराई जा चुकी है. इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल पैरामीटर और फिजिकल फिटनेस परीक्षा को पास करना होगा, जिसमें सफल अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. 


 


 


 

UP Police Bharti के 9,534 पदों के लिए मेडिकल टेस्ट में कैंडिडेट्स के इन अंगों की होगी जांच, यहां जानें

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब-इंस्पेक्टर (SI), प्लाटून कमांडर, पीएसी और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी (Male) के पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा की आसंर-की जारी कर दी है. अब इसके लाखों अभ्यर्थी बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, परीक्षा परिणाम जनवरी के दूसरे हफ्ते में जारी किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा. आज हम इस आर्टिकल में मेडिकल टेस्ट से जुड़ी कुछ जानकारियां शेयर कर रहे हैं, जो अभ्यर्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती हैं.

यूपी में मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत मुजफ्फरनगर से, मिलेगी  free इंटरनेट सुविधा

परीक्षा के बाद कितने लेवल बाकी  
यूपी पुलिस में एसआई सहित और भी कई पदों पर भर्ती होने वाली है. जिसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा 2 दिसंबर तक कराई जा चुकी है. इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल पैरामीटर और फिजिकल फिटनेस परीक्षा को पास करना होगा, जिसमें सफल अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. 

मथुरा शांतिपूर्ण शहर, यहां लड़ाई झगड़े की जरूरत नहीं: सांसद हेमा मालिनी

मेडिकल टेस्ट से संबंधित जानकारी
इस भर्ती में पीईटी, पीएसटी व डीवी परीक्षण में सफल कैंडिडेट्स को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. जहां पर उनके शरीर के आंतरिक व बाहरी सभी अंगों की जांच की जाएगी. स्वास्थ्य परीक्षण के समय अभ्यर्थी का किसी भी गंभीर बीमारी का इलाज न चल रहा हो. ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी असफल घोषित किए जा सकते हैं. 

कैंडिडेट्स को मेडिकल परीक्षण के समय इन जांचों से होकर गुजरना होगा
आंखों की जांच- दृष्टि और वर्णान्धता देखी जाएगी. कैंडिडेट्स बिना चशमें के न्यूनतम 6/6 व अधिकतम 6/9 देखने में सक्षम होना चाहिए. डेंटल टेस्ट में उम्मीदवार के दांतों की पूरी जांच की जाएगी.  इसके अलावा कान की जांच, यूरिन टेस्ट, ब्लड टेस्ट, नॉक-नी टेस्ट, सीने का एक्सरे, फ्लैट-फुट, ड्रग स्क्रीनिंग, इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम, ब्लड प्रेशर टेस्ट किया जाएगा. इसके अलावा किए जाने वाले परीक्षण की जानकारी अभ्यर्थी को मेडिकल टेस्ट के समय दे दी जाएगी. 

झांसी: TTE ने दिसंबर में पकड़े करीब 68 हजार बिना टिकट यात्री, वसूले  4 करोड़ 77 लाख का जुर्माना

कब जारी की जाएगी आंसर-की 
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड 9,534 पदों के लिए कराई गई लिखित परीक्षा की अंतिम आसंर-की जारी करने की तैयारी कर रहा है. जानकारी के मुताबिक इस संशोधित आंसर-की में शेयर की गई हर जानकारी आखरी होगी, जिसमें कैंडिडेट्स को किसी भी तरह आपत्ति दर्ज करने का कोई मौका नहीं मिलेगा. हालांकि इस बारे में ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है लेकिन संभावना है कि जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में यह आंसर-की जारी की जा सकती है. 

कब होगा PST 
यूपीपीआरपीबी लिखित परीक्षा का परिणाम जारी करने के बाद एग्जाम में सफल उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. इसमें सफल होने के बाद ही कैंडिडेट्स को शारीरिक मानक परीक्षण के लिए सफल माना जाएगा.

WATCH LIVE TV

Trending news