UP Weather Update: दिसंबर में किस कदर बढ़ रही ठंड, जानें अपने शहर का तापमान
Advertisement

UP Weather Update: दिसंबर में किस कदर बढ़ रही ठंड, जानें अपने शहर का तापमान

वातावरण में ठंड का आगाज तेजी से बढ़ता जा रहा है. सुबह के समय ही नहीं बल्कि दोपहर में भी धुंध (FOG) छाई रहती है. इसका सबसे बड़ा कारण प्रदूषण (Pollution) भी है.

UP Weather Update: दिसंबर में किस कदर बढ़ रही ठंड, जानें अपने शहर का तापमान

UP weather Update: उत्तर प्रदेश में हर दिन मौसम (UP weather) का मिजाज बदलता जा रहा है. लोगों को सर्दी का अहसास होने लगा है. सुबह के समय कोहरा छाया रहता है, जिसकी वजह से विजिबिलिटी काफी घट गई है. हर दिन तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. पहाड़ी इलाकों में ठंड पड़नी शुरू हो गई है. इसका सीधा असर यूपी के कई शहरों में देखने को मिल रहा है. प्रदेश में प्रदूषण (Pollution) का स्तर भी जस का तस बना हुआ है. ऐसे में लोगों को अपनी सेहत के लिए सतर्क रहने की जरूरत है. 

चांदी की कीमत में दर्ज की गई भारी गिरावट, सोने के दाम भी कुछ घटे; जानें Gold-Silver Price Today

यह रहेगा आज का तापमान 
यूपी के आगरा में आज मैक्सिमम तापमान 24.8 और मिनिमम 10.3, अलीगढ़ मैक्सिमम 23.2  मिनिमम 11.2, बहराइच मैक्सिमम 24.8  मिनिमम 12.6, बरेली मैक्सिमम 23.4  मिनिमम 8.4, बिजनौर मैक्सिमम 26.2  मिनिमम 10.5, इटावा मैक्सिमम 21.0  मिनिमम 10.8 , फुर्सतगंज मैक्सिमम 25.6  मिनिमम 9.2, गोरखपुर मैक्सिमम 25.8  मिनिमम 14.2, हमीरपुर मैक्सिमम 21.2  मिनिमम 10.2, हरदोई मैक्सिमम 24.5  मिनिमम 10.2, झांसी मैक्सिमम 25.5  मिनिमम 9.1, कानपुर बर्रा मैक्सिमम 25.0  मिनिमम 15.5, लखीमपुर खीरी मैक्सिमम 25.0  मिनिमम 15.5, लखनऊ एयरपोर्ट मैक्सिमम 25.3  मिनिमम 9.6, मेरठ मैक्सिमम 23.8  मिनिमम 8.8, मजफ्फरनगर मैक्सिमम 24.4  मिनिमम 7.4, प्रयागराज मैक्सिमम 25.4  मिनिमम 13.0, शहाजहांपुर मैक्सिमम 27.0  मिनिमम 13.5, सुल्तानपुर मैक्सिमम 25.8  मिनिमम 10.8, वाराणसी मैक्सिमम 25.6  मिनिमम 11.2, वाराणसी बीएचयू मैक्सिमम 25.4  मिनिमम तापमान 12.1 रहेगा. इसके अलावा आजमगढ़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, कुशीनगर, मैनपुरी, मथुरा, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, कासगंज और बुलंदशहर का तापमान नॉर्मल रहेगा.

 खुशखबरी! ट्रेन से सफर करने के लिए नहीं कराना होगा रिजर्वेशन, आज से इन ट्रेनों में मिलेगा जनरल टिकट

कोहरे के साथ बढ़ी ठंड
वातावरण में ठंड का आगाज तेजी से बढ़ता जा रहा है. सुबह के समय ही नहीं बल्कि दोपहर में भी धुंध (FOG) छाई रहती है. इसका सबसे बड़ा कारण प्रदूषण (Pollution) भी है. एक ओर मौसम का बदलाव दूसरी ओर पॉल्यूशन से होने वाला धुंआ, दोनों ही आपकी सेहत (health) पर बुरा प्रभाव डाल सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहें. 

Petrol Diesel Price: घरेलू बाजार में नहीं घट रही पेट्रोल-डीजल की कीमत, जानें क्या हैं आज के रेट

एयर क्वालिटी इंडेक्स ग्राफ 
0.50               ठीक                     (Good) 
101-200        बेकार                   (Poor)
301-400        गंभीर                   (Severe)
51-100          उदारवादी            (Moderate)
201-300        बीमार                  (Unhealthy)
401-500        खतरनाक             (Hazardous) 

यहां जाने अपने शहर का हाल
अपने शहर का हाल जानने के लिए आप IMD की ऑफिशियल वेबसाइट https://mausam.imd.gov.in/imd_latest/contents/Todaysweather पर जाकर देख सकते हैं.

ऐसे रखें सेहत का ध्यान
बढ़ते प्रदूषण से बचाव के लिए जरूरी है कि जितना हो सके घर में रहें. बाहर जाते समय मास्क पहनकर रखें. ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं और हेल्दी खाना खाएं.

WATCH LIVE TV

Trending news