UP Weather: यूपी समेत कई राज्‍यों में अगले 5 दिनों में दिखेगा गर्मी का तेवर, घर से निकलने से पहले देख लें अपने शहर का तापमान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1582821

UP Weather: यूपी समेत कई राज्‍यों में अगले 5 दिनों में दिखेगा गर्मी का तेवर, घर से निकलने से पहले देख लें अपने शहर का तापमान

यूपी समेत पूरे देश में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. फरवरी महीने में ही गर्मी दस्‍तक देने लगी है. मौसम विभाग की मानें तो पिछले 24 घंटों में कई राज्‍यों में अधिकतम तापमान सामान्‍य से 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

UP Weather: यूपी समेत कई राज्‍यों में अगले 5 दिनों में दिखेगा गर्मी का तेवर, घर से निकलने से पहले देख लें अपने शहर का तापमान

UP Weather: यूपी समेत पूरे देश में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. फरवरी महीने में ही गर्मी दस्‍तक देने लगी है. मौसम विभाग की मानें तो पिछले 24 घंटों में कई राज्‍यों में अधिकतम तापमान सामान्‍य से 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों के लिए न्‍यूनतम तापमान सामान्‍य से 4 से 5 डिग्री ज्‍यादा रहने की संभावना है. 

अभी और बढ़ेगा तापमान 
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में अगले एक हफ्ते मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. प्रदेश में अब धीरे-धीरे पारा ऊपर की ओर चढ़ना शुरू हो गया है. फिलहाल सुबह और शाम मौसम हल्का सर्द है तो वहीं दोपहर में तेज धूप निकल रही है. कुछ दिनों पहले जो धूप अच्छी लगती थी अब उसमें बैठना मुश्किल होने लगा है. आने वाले दिनों में तापमान में और भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. 

कुछ दिन दिखेगा कोहरे का असर 
दिल्ली-एनसीआर सहित नोएडा के अलग-अलग जगहों पर कोहरे की सफेद परतें दिखाई दे रही हैं. कोहरा होने के कारण विजिबिलिटी कम हो गई है. हाईराइज इमारतों पर कोहरे की सफेद चादर से ढक गई है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी कुछ दिन सुबह और शाम कोहरे का असर दिखेगा. वहीं, दिन में मौसम साफ रहेगा. 

लखनऊ में न्‍यूनतम तापमान 16 डिग्री 
यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार को भी सुबह हल्‍का कोहरा छाया रहा. यहां न्‍यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री के आसपास रहा. लखनऊ स्थित मौसम केंद्र की मानें तो आने वाले दिनों में लखनऊ का अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री के बीच रहेगा. 

फरवरी में बढ़ने लगा पारा
यूपी में आज गर्मी ज्यादा देखने को मिलेगी. देश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 6 से 12 डिग्री तक अधिक रह सकता है. फरवरी के आखिरी हफ्ते तक गर्मी से फिलहाल किसी तरह की कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं. वहीं दूसरी तरफ पहाड़ों में हल्की बर्फबारी हो रही है.

Weather Update:अप्रैल की गर्मी आई फरवरी में, जल्द सताने लगेगी लू, जानिए हीटवेव को लेकर क्या मिली चेतावनी

Trending news