पुलिस कस्टडी में सफाईकर्मी की मौत मामले में आगरा SSP मुनिराज पर गिरी गाज, 7 जिलों के पुलिस कप्तान बदले
Advertisement

पुलिस कस्टडी में सफाईकर्मी की मौत मामले में आगरा SSP मुनिराज पर गिरी गाज, 7 जिलों के पुलिस कप्तान बदले

सफाइकर्मी अरुण वाल्मीकि की पुलिस कस्टडी में पिटाई से हुई मौत के बाद हुए बवाल के चलते आगरा एसएसपी मुनिराज के ट्रांसफर को उनके खिलाफ शासन की कार्रवाई की तरह देखा जा रहा है. उन्हें एसपी चुनाव सेल डीजीपी मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है.

आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज (IPS Muniraj) का ट्रांसफर कर दिया गया है.

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शनिवार शाम 7 जिलों के पुलिस कप्तानों (Superintendent of Police, Senior Superintendent of Police) समेत 14 आईपीएस अधिकारियों (IPS Officers) का ट्रांसफर कर दिया. आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज (IPS Muniraj) का भी ट्रांसफर कर दिया गया है. सफाइकर्मी अरुण वाल्मीकि की पुलिस कस्टडी में पिटाई से हुई मौत के बाद हुए बवाल के चलते आगरा एसएसपी मुनिराज के ट्रांसफर को उनके खिलाफ शासन की कार्रवाई की तरह देखा जा रहा है. उन्हें एसपी चुनाव सेल डीजीपी मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है.

एसपी आजमगढ़ सुधीर सिंह आगरा के नए एसएसपी बने
इस केस में 6 पुलिस वाले पहले ही सस्पेंड हो चुके हैं. आगरा के अलावा आजमगढ़, सहारनपुर, बाराबंकी, उन्नाव, चंदौली व इटावा जिले के पुलिस कप्तान भी बदले गए हैं. एडीजी कार्मिक राजकुमार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार एसपी आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह को मुनिराज की जगह आगरा का नया  एसएसपी बनाया गया है. वहीं एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना बरेली अनुराग आर्य को आजमगढ़ का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

एस. चेनप्पा को एसपी VIP सुरक्षा लखनऊ बनाया गया
इसके अलावा एसपी डीजीपी मुख्यालय लखनऊ आकाश तोमर को एसएसपी सहारनपुर, सेनानायक 9वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद अनुराग वत्स को एसपी बाराबंकी, एसपी उप सेनानायक पीएसी मुख्यालय लखनऊ दिनेश त्रिपाठी को एसपी उन्नाव, अपर पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर अंकुर अग्रवाल को एसपी चंदौली, एसपी एएसपी एटीएस लखनऊ जय प्रकाश सिंह को एसएसपी इटावा, एसएसपी सहारनपुर एस. चेनप्पा को एसपी वीआईपी सुरक्षा लखनऊ बनाया गया है.

चंदौली SP अमित कुमार II बने नोएडा पुलिस उपायुक्त 
एसएसपी इटावा बृजेश कुमार सिंह को एसपी एटीएस लखनऊ, एसपी उन्नाव अविनाश पांडेय को सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़, एसपी बाराबंकी यमुना प्रसाद को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना बरेली तथा एसपी चंदौली अमित कुमार द्वितीय को पुलिस उपायुक्त (Deputy Commissioner of Police) पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के पद पर स्थानान्तरित किया गया है. सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ के पद से स्थानान्तरणाधीन डॉ. अखिलेश कुमार निगम को तबादला निरस्त कर दिया गया है. वह एसपी कोऑपरेटिव सेल लखनऊ के पद पर बने रहेंगे.

WATCH LIVE TV

Trending news