UPTET Paper Leak: मुख्य आरोपी 'निर्दोष चौधरी' ने किया सरेंडर, पूछताछ में खुलेंगे कई राज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1047264

UPTET Paper Leak: मुख्य आरोपी 'निर्दोष चौधरी' ने किया सरेंडर, पूछताछ में खुलेंगे कई राज

बीते 28 नवंबर को पूरे प्रदेश में यूपीटीईटी का एग्जाम आयोजित किया गया था. लेकिन, कुछ ही समय में खबर आ गई थी कि पेपर लीक हो गया है. ऐसे में पहली पाली की परीक्षा को बीच में ही स्थगित कर पेपर रद्द कर दिया गया था. इसके बाद आरोपियों की तलाश में यूपी एसटीएफ को जांच सौंपी गई है...

UPTET Paper Leak: मुख्य आरोपी 'निर्दोष चौधरी' ने किया सरेंडर, पूछताछ में खुलेंगे कई राज

UPTET Paper Leak Case: शामली में UPTET की परीक्षा का पेपर लीक करने वाले मुख्यारोपी निर्दोष चौधरी (Nirdosh Chaudhary) ने कैराना कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. वहीं, 3 बड़े आरोपियों को STF पहले ही जेल भेज चुकी है. दिया है जब कि एक आरोपी अजय अभी भी फरार बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पेपर लीक केस का मुख्य आरोपी निर्दोष चौधरी एक सरकारी टीचर है.  अब मेरठ STF आरोपी टीचर को रिमांड पर लेकर अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है.

'आखिरी समय में काशी में रहा जाता है' बयान पर भड़की BJP, कहा- 'काशी की भव्यता देख बौखला गए हैं Akhilesh'

याद हो, बीते 28 नवंबर को पूरे प्रदेश में यूपीटीईटी का एग्जाम आयोजित किया गया था. लेकिन, कुछ ही समय में खबर आ गई थी कि पेपर लीक हो गया है. ऐसे में पहली पाली की परीक्षा को बीच में ही स्थगित कर पेपर रद्द कर दिया गया था. इसके बाद आरोपियों की तलाश में यूपी एसटीएफ को जांच सौंपी गई है. बताया जा रहा है कि अबतक इस मामले में 30 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

मायावती का दलित मूवमेंट बना 'नोट कमाओ मूवमेंट', करोड़ों में बेचती हैं टिकट-नसीमुद्दीन सिद्दीकी

पेपर प्रिंटिंग कंपनी का मालिक गिरफ्तार
बता दें, इस केस में एसटीएफ ने राजधानी लखनऊ से टीईटी एग्जाम कराने वाले परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय और पेपर छापने वाली कंपनी के मालिक अजय को गिरफ्तार कर लिया गया था. आरोपी संजय उपाध्याय पर ही एग्जाम आयोजित करने की पूरी जिम्मेदारी थी. ऐसे में पेपर लीक होने को उनकी लापरवाही माना गया था और सीएम योगी के निर्देश पर संजय को निलंबित करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया था. 

WATCH LIVE TV

Trending news