UP VIRAL News: जयमाला के दौरान दूल्हे के साथ सरेआम ऐसी घटना घट गई कि दुल्हन उसे देखते ही बेहोश हो गई. दुल्हन होश में आई तो उसने दूल्हे से शादी के लिए साफ इंकार कर दिया.
Trending Photos
इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. इटावा के भरथाना क्षेत्र में पूरे धूम धाम से बारात विधूना से बारात आई थी. बारात पहुंचने के बाद लड़की के घरवालों ने बारातियों को नाश्त पानी कराया. नाश्ती पानी करने के बाद बाराती जयमाला देखने के लिए पहुंचे. जयमाला के दौरान दूल्हे के साथ सरेआम ऐसी घटना घट गई कि दुल्हन उसे देखते ही बेहोश हो गई. दुल्हन होश में आई तो उसने दूल्हे से शादी के लिए साफ इंकार कर दिया. फिर बारातियों को बगैर दुल्हन ही वापस लौटना पड़ा.
वरमाला के दौरान दूल्हे का सरक गया विग
इटावा के बिधूना निवासी अजय कुमार की शादी यहां के भरथाना क्षेत्र स्थित ध्यानपुर गांव निवासी की पुत्री से तय हुई थी. इसके बाद लड़की के घर वाले शादी की तैयारी में जुट गए थे. तीन दिन पहले 22 फरवरी को अजय कुमार बारात लेकर ऊसराहार थाना क्षेत्र के उद्देतपुर गांव के एक शादी घर में पहुंचे. पूरे रीति रिवाज के साथ विवाह की तैयारियां चल रही थीं. शादी को लेकर दोनों ही पक्ष काफी खुश थे. शाम के वक्त दूल्हा घोड़ी पर बैठकर बारात लेकर मैरिज हाउस भी पहुंच गया. इसके बाद जयमाला का कार्यक्रम शुरू हुआ. दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर पहुंचे. इस दौरान अचानक से दूल्हे के सिर पर रखी विग सरक गई. तभी दूल्हन से किसी ने कहा दिया कि दूल्हा गंजा है और उसने नकली विग लगा रखी है. इसके बाद दुल्हन ने जब देखा तो उसका शक सच्चाई में बदल गया. दूल्हा विग लगाए हुए था और उसके दांत बाहर निकले हुए थे.
बिन दुल्हन लौटी बारात
इसके बाद दुल्हन ने अजय कुमार से शादी करने से मना कर दिया. इस दौरान दुल्हन के परिजनों ने उसको काफी समझाने का भी प्रयास किया, मगर दुल्हन नहीं मानी. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट की भी नौबत आ गई. हालांकि वहां मौजूद गांव के प्रबुद्धजनों ने मोर्चा संभाला और उनके समझाने के बाद बाराती शांत हो गए. मगर मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे के घरवालों पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए मैरिज हाउस से घर के लिए रवाना हो गए. फिर सुबह में दूल्हा दुल्हन के बिना बारात लेकर वापस लौट गया.
क्या कहना है पुलिस का?
वर पक्ष ने इस मामले में थाने में भी शिकायत की है. इस मामले में थाना प्रभारी गंगादास गौतम का कहना है कि दूल्हे के सिर पर बाल नहीं थे. इसलिए दुल्हन ने शादी से इनकार किया था. दोनों पक्षों ने आपसी सहमती से समझौता कर कानूनी कार्रवाई से मना कर दिया है.
WATCH SHADI KA FUUNY VIDEO: दूल्हे को जयमाला की थी ऐसा जल्दी, झपट्टा मार तोड़ दिया ड्रोन
WATCH LIVE TV