UP Weather Update: आपके शहर में इस कदर पड़ेगी कड़कड़ाती ठंड, जान लें क्या होगा हाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1035996

UP Weather Update: आपके शहर में इस कदर पड़ेगी कड़कड़ाती ठंड, जान लें क्या होगा हाल

दिसंबर आने के साथ ही मौसम में ठंडक बढ़ती जा रही है. इस खबर में अपने शहर के मौसम का हाल जानें

UP Weather Update: आपके शहर में इस कदर पड़ेगी कड़कड़ाती ठंड, जान लें क्या होगा हाल

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में दिन प्रतिदिन मौसम (UP Weather) का रुख बदलता हुआ नजर आ रहा है. नवंबर खत्म होने के साथ ही ठंड बढ़ना शुरू हो गई है. लगातार तापमान (Temperature) में गिरावट दर्ज की जा रही है. दिसंबर आते ही हाड़ कंपा देने वाली ठंड (winter) का आगाज होने को है. ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी सेहत (health) को लेकर सतर्क हो जाएं. एक ओर दिवाली के बाद बढ़े वायु प्रदूषण (air pollution) और अब आने वाली ठंड से बचाव करना बहुत जरूरी है. खासकर बच्चों और बजुर्गों को अपनी सेहत पर ज्यादा ध्यान देना होगा. 

UP SI Exam 2021: आज से सब इंस्पेक्टर के तीसरे चरण की परीक्षा, Exam टाइम पर ये गलती पड़ सकती है भारी

यह दर्ज किया गया कल का तापमान 
शुक्रवार को आगरा में मैक्सिमम 27.3 मिनिमम 13.4, बरेली में  मैक्सिमम 24.2  मिनिमम 10.3, बिजनौर में  मैक्सिमम 26.5  मिनिमम 11.4, इटावा में  मैक्सिमम 26.0 मिनिमम 13.2, फैजाबाद में  मैक्सिमम 27.0  मिनिमम 10.0, गोरखपुर में  मैक्सिमम 25.4 मिनिमम 13.8, हरदोई में मैक्सिमम 27.0  मिनिमम 13.0, कानपुर में मैक्सिमम 26.8  मिनिमम 10.8, लखीमपुर खीरी में मैक्सिमम 25.2 मिनिमम 10.9, मेरठ में मैक्सिमम 26.7 मिनिमम 7.9, मुजफ्फरनगर  मैक्सिमम 24.8  मिनिमम 6.8, प्रयागराज  मैक्सिमम 28.8 मिनिमम 12.2, सुल्तानपुर  मैक्सिमम 25.8 और  मिनिमम 11.2, वाराणसी मैक्सिमम 26.5 मिनिमम 10.2 तापमान दर्ज किया गया. 

UPTET 2021 Exam: यूपी टीईटी परीक्षा कल, प्रदेश में बने कुल इतने परीक्षा केंद्र, यहां देखें पूरी डिटेल

सेहत का भी रखें ध्यान
इस समय मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. ऐसे में लोगों को अपनी सेहत के लिए सतर्क रहने की जरूरत है. बदलते मौसम में खांसी, जुकाम और बुखार आना आम बात है लेकिन, डॉक्टर्स की मानें तो ठंड से हार्ट अटैक की भी संभावनाएं बढ़ जाती हैं. इसका ज्यादा असर बुजुर्ग लोगों पर पड़ता है. इसके अलावा मौसम विभाग लगातार आशंका जता रहा है कि प्रदेश में जल्द ही शीतलहर (cold wave) चलना शुरू हो जाएगी. इतना ही नहीं, हवाओं की रफ्तार भी तेज हो जाएगी. दिन ढलने के साथ ही कोहरा छाने लगता है. साथ ही, मौसम में ठंडक होती है.

WATCH LIVE TV

Trending news