Uttarakhand Top 5 News: अंकिता हत्याकांड के आरोपियों लगा गैंगस्टर, मोरबी हादसे पर CM धामी ने किया ट्वीट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1417846

Uttarakhand Top 5 News: अंकिता हत्याकांड के आरोपियों लगा गैंगस्टर, मोरबी हादसे पर CM धामी ने किया ट्वीट

Uttarakhand Top 5 News: यहां पढ़ें उत्तराखंड की 5 बड़ी खबरें...

Uttarakhand Top 5 News: अंकिता हत्याकांड के आरोपियों लगा गैंगस्टर, मोरबी हादसे पर CM धामी ने किया ट्वीट

देहरादून: अंकिता हत्याकांड के आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई. पौड़ी की नई कप्तान श्वेता चौबे के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई है. लक्ष्मणझूला पुलिस ने गैंगस्टर के तहत मामला दर्ज किया गया है. अंकिता हत्याकांड में मुख्य आरोपी पुलकित आर्य, वारदात में साथी अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर मामले में संलिप्त हैं. वहीं, गैंग लीडर पुलकित आर्य उम्र-35 वर्ष आर्य पुत्र विनोद आर्य निवासी स्वदेशी भवन आर्यनगर थाना ज्वालापुर हरिद्वार. गैग के सदस्य अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता उम्र 19 वर्ष पुत्र राजेन्द्र कुमार, निवासी दयानन्द नगरी थाना ज्वालापुर हरिद्वार, गैंग सदस्य सौरभ भाष्कर उम्र-35 वर्ष पुत्र शक्ति भाष्कर, निवासी 18 ए सूरजनगर थाना ज्वालापुर हरिद्वार पर ये एक्शन किया गया है.

मोरबी हादसे पर सीएम धामी ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे पर किया ट्वीट. सीएम ने ट्वीट कर गुजरात हादसे पर दुख जताया है. मुख्यमंत्री धामी ने लिखा- "बाबा केदारनाथ से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करने व लोगों के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं."

एसएसपी पुलिस चौकी और सिपाही को किया निलंबित 
कोटद्वार एसएसपी श्वेता चौबे ने कलालघाटी पुलिस चौकी इंचार्ज प्रद्युमन नेगी और एक सिपाही को निलंबित किया है. 20 अक्टूबर को शीतलपुर नई बस्ती के गुटों में मारपीट हुई थी. मारपीट में गजेंद्र उम्र 36 वर्ष की मौत हो हुई थी. मौत के बाद परिजनों और गांव वालों ने आज हल्दूखाता सर्वोदय चौक पर जाम लगाया था. चौकी इंचार्ज पर पीड़ित परिजनों ने मारपीट करने वालों को बचाने का आरोप लगाया था.

मुख्यमंत्री धामी दो दिवसीय भ्रमण के दौरान आज पहुंचे खटीमा 
मुख्यमंत्री धामी दो दिवसीय भ्रमण के दौरान आज उधम सिंह नगर के खटीमा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने छठ महापर्व की प्रदेश वासियों को शुभकामना व बधाई दी. बता दें कि सीएम धामी आज देहरादून से हेलीकाप्टर से खटीमा पहुंचे. खटीमा में राधा स्वामी सत्संग में स्थित हेलिपैड पर उनका हेलीकाप्टर लेंड हुआ. इस दौरान तमाम भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया.

देहरादून एसटीएफ ने पेपर लीक मामले में बिजनौर से शिक्षक को किया गिरफ्तार 
UKSSSC उत्तराखंड पेपर लीक मामला देहरादून एसटीएफ यूपी के बिजनौर पहुंची. एसटीएफ ने धामपुर इंटर कालेज का शिक्षक को गिरफ्तार किया है. आरोपी योगेंद्र सिंह धामपुर के केएम इंटर कालेज का शिक्षक है. बता दें कि योगेंद्र सिंह पेपर लीक कांड के मास्टर माइंड कांडपाल का नजदीकी हैं. आरोपी शिक्षक योगेंद्र ने कांडपाल से पेपर खरीदा था. एसटीएफ ने इस कांड से जुड़ी ये 42 वीं गिरफ्तारी है. बिजनौर के धामपुर से पेपर लीक मामले में अब तक ये पांचवीं गिरफ्तारी है.

WATCH LIVE TV

Trending news