राज्य में सोमवार यानी आज से 15 से 18 साल के किशोरों को वैक्सीन (Vaccine For Children) लगाई जाएगी. सरकार ने कुल 1.40 करोड़ किशोरों के टीकाकरण की तैयारियां पूरी कर ली है.
Trending Photos
लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना (Corona) के लगातार केस सामने आ रहे हैं. बढ़ रहे मामलों के बीच 15 से 18 साल के किशोरों को कोविड वैक्सीन (Covid Vaccination) लगाने के फैसले ने सभी को बड़ी राहत दी है. यूपी सरकार (UP Government) भी किशोरों को कोरोना का टीका लगवाकर कोरोना के खिलाफ अपना सुरक्षा चक्र मजबूत करना चाहती है. राज्य में सोमवार यानी आज से 15 से 18 साल के किशोरों को वैक्सीन (Vaccine For Children) की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में सिविल अस्पताल का दौरा किया. इस अस्पताल में 15-18 साल के बच्चों को कोविड वैक्सीन की डोज़ दी जा रही है.
सरकार ने कुल 1.40 करोड़ किशोरों के टीकाकरण की तैयारियां पूरी कर ली है. केंद्र सरकार के निर्णय पर केवल को-वैक्सीन लगाई जाएगी. राज्य में वयस्कों को वैक्सीन लगाने के लिए करीब 16 हजार केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें से 2150 केंद्रों पर किशोरों को वैक्सीन लगाई जाएगी.
काम की खबर: यूपी में 100% माफ होगा बिजली बिल का ब्याज, जानें इस योजना से किसे मिलेगा लाभ
सीएम योगी ने किया ट्वीट
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने ट्वीट कर किशोरों से आह्वान किया कि वे 'टीका जीत का' जरूर लगवाएं. उन्होंने लिखा कि 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में 15 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों को कोविड वैक्सीन का सुरक्षा कवच प्रदान करने हेतु सोमवार से निशुल्क कोविड टीकाकरण आरंभ होने जा रहा है. देश-प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाने में टीका जीत का अत्यंत महत्वपूर्ण है. टीका अवश्य लगवाएं.'
प्रिय प्रदेशवासियों,
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में 15-18 वर्ष के बच्चों को कोविड वैक्सीन का सुरक्षा कवच प्रदान करने हेतु कल से निःशुल्क कोविड टीकाकरण आरंभ होने जा रहा है।
देश-प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाने में 'टीका जीत का' अत्यंत महत्वपूर्ण है।
'टीका' अवश्य लगवाएं!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 2, 2022
लखनऊ में वैक्सीन
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 15 से 18 साल के बच्चों का आज से टीकाकरण महाभियान शुरू होगा. लखनऊ में 40 केंद्रों पर किशोरों को टीका लगाई जाएगी. वहीं,141 केंद्रों पर सामान्य टीकाकरण जारी रहेगा. साथ ही बता दें, अगर किसी युवा ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो वह टीकाकरण केंद्रों पर भी पंजीकरण आधार कार्ड या स्कूल आईडी कार्ड से करा सकता है.
'पिछली सरकारों में सिर्फ शिलान्यास होता था काम नहीं'- सीएम धामी
प्रयागराज में 4 लाख युवा को लगेगी वैक्सीन
प्रयागराज जिले में भी 15 से 18 वर्ष बच्चों को आज से कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी. शहर के 11 केंद्र व ग्रामीण इलाकों के 20 केंद्रों पर वैक्सीन लगाने का काम होगा. वैक्सीनेशन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक केंद्रों पर लगेगी. वैक्सीनेशन के लिए आधार कार्ड के साथ बच्चों का स्कूल आई कार्ड भी मान्य होगा. जिले में कुल 4 लाख 17 हजार बच्चों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
Video: साल 2021 में सीएम ने बदल दी यूपी की तस्वीर, प्रदेश को मिली ये बड़ी सौगातें
शहर में चलेगी 20 टीका एक्सप्रेस
वहीं, वाराणसी में भी 529 केंद्रों पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई है. ग्रामीण क्षेत्र में सबसे ज्यादा 354 केंद्र बने हैं, जबकि शहरी क्षेत्र में 145 केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा 20 टीका एक्सप्रेस शहर के अर्दली बाजार और सिगरा स्टेडियम में घूमती रहेंगी. बात करें चित्रकूट कि तो, डीएम सुभ्रान्त कुमार शुक्ला ने 69,556 किशोरों को वैक्सीन की डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
WATCH LIVE TV