Vande Bharat Express: अब यूपी के इस रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी इस तारीख को दिखा सकते हैं हरी झंडी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1764064

Vande Bharat Express: अब यूपी के इस रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी इस तारीख को दिखा सकते हैं हरी झंडी

Vande Bharat Express: यह सेमी हाईस्पीड ट्रेन राजधानी लखनऊ, अयोध्या और गोरखपुर को जोड़ेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं. हालांकि अभी तक किराए और रूट और पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट सामने नहीं आई है. 

Vande Bharat Express: अब यूपी के इस रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी इस तारीख को दिखा सकते हैं हरी झंडी

Vande Bharat Express: उत्तर प्रदेश को जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिल सकती है, यह सेमी हाईस्पीड ट्रेन राजधानी लखनऊ के अलावा रामनगरी अयोध्या और गोरखपुर को जोड़ेगी. रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं. हालांकि अभी तक किराए और रूट और पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट सामने नहीं आई है, लेकिन जल्द ही रेलवे बोर्ड द्वारा जल्द ही इसको लेकर जानकारी दी जा सकती है. 

वंदे भारत ट्रेन से क्या होगा फायदा
सेमी हाईस्पीड ट्रेन के चलने से न केवल लखनऊ, अयोध्या और गोरखपुर की कनेक्टिविटी मजबूत होगी बल्कि इन शहरों की बीच की दूरी भी कम होगी. अभी इस रूट पर सफर करने पर करीब 4.30 से 5 घंटे का समय लगता है, वंदे भारत ट्रेन के चलने से यह कम होकर 4 घंटे के करीब रह जाएगी. यानी करीब 302 किलोमीटर का सफर चार घंटे से भी कम समय में पूरा हो जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक इस ट्रेन को 7 जुलाई को पीएम मोदी हर झंडी दिखा सकते हैं. 

अभी इन ट्रेनों का हो रहा संचालन
वर्तमान समय में अरुणाचल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेंन नंबर 22411) गोंडा जंक्शन से गोरखपुर और लखनऊ के बीच की दूरी  4 घंटे 35 मिनट में तय करती है, जो सबसे कम समय लेती है. इसके अलावा,  12557 सप्त क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस और 12555 गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 4 घंटे 50 मिनट का समय लेती है.

पीएम मोदी ने हाल में 5 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से बीते सप्ताह ही पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी. इनमें रानी कमलापति (भोपाल)-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस , और हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं. ये ट्रेन मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, बिहार और झारखंड कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगी. 

Trending news