Weather Today: कोहरे की चादर से ढका UP, कहां है बारिश की संभावना? जानें अपने शहर का हाल
लगातार दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है. शाहजहांपुर का न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री पाया गया. बीते गुरुवार भी सबसे कम टेंपरेचर यूपी के ही कुछ हिस्सों का था, जो लगभग 4 डिग्री दर्ज किया गया...
लखनऊ: 25 दिसंबर यानी क्रिस्मस डे के दिन मौसम ने भी सर्द रुख अपना लिया है. आज पश्चिमी यूपी सहित प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ हुई. विजिबिलिटी इतनी कम कि 2 मीटर दूर तक भी नजरें कुछ नहीं देख पा रहीं. वहीं सुबह का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. इतना ही नहीं, प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई राज्यों का मिनिमम टेंपरेचर 9 डिग्री के भी नीचे दर्ज किया गया है. इसके साथ, अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना जताई जा रही है.
UP Free Tablet-Smartphone: इंतजार खत्म! आज से बटेंगे फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन, इन्हें मिलेगी वरीयता
लगातार दूसरे दिन सबसे ठंडा प्रदेश रहा
जानकारी के मुताबिक, लगातार दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है. शाहजहांपुर का न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री पाया गया. बीते गुरुवार भी सबसे कम टेंपरेचर यूपी के ही कुछ हिस्सों का था, जो लगभग 4 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा, पूर्वी इलाकों में भी कोहरे का कहर देकने को मिला.
उत्तर प्रदेश में 23000 शिक्षकों की भर्ती करेगी योगी सरकार, 6 जनवरी को दे दिया जाएगा नियुक्ति पत्र
यहां जानें अपने शहर का हाल
हम यहां प्रदेश के कुछ बड़े शहरों में आज के संभावित तापमान के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप आसपास के इलाकों के टेंपरेचर का भी अंदाजा लगा सकेंगे.
लखनऊ का मिनिमम टेंपरेचर 9 डिग्री तो मैक्सिमम 25 डिग्री रहने के आसार हैं
आगरा में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम 23 डिग्री रहने की संभावना है
प्रयागराज में आज मिनिमम टेंपरेचर 13 डिग्री तो मैक्सिमम 24 डिग्री रह सकता है
बरेली का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम 22 डिग्री रहने का आशंका जताई जा रही है
नोएडा में आज मिनिमम टेंपरेचर 8 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, मैक्सिमम टेंपरेचर 22 डिग्री तक जाने की संभावना है.
वाराणसी का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री है.
कानपुर का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तो अधिकतम 24 डिग्री रहने के आसार हैं
उत्तराखंड में हो सकती है हल्की बारिश
इसके अलावा, उत्तराखंड में आज हल्की बारिश के आसार जताए जा रहे हैं. इससे ठंड और भी ज्यादा बढ़ने की संभावना है. वहीं, यूपी के किसी भी हिस्से में बारिश की संभावना नहीं है. लेकिन, ठंड से बचकर रहना और अपनी इम्यूनिटी का ख्याल रखना बेहद जरूरी है.
WATCH LIVE TV