उत्तर प्रदेश में 23000 शिक्षकों की भर्ती करेगी योगी सरकार, 6 जनवरी को दे दिया जाएगा नियुक्ति पत्र
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1055007

उत्तर प्रदेश में 23000 शिक्षकों की भर्ती करेगी योगी सरकार, 6 जनवरी को दे दिया जाएगा नियुक्ति पत्र

69000 सहायक अध्यापक भर्ती में आरक्षण की प्रक्रिया में विसंगति से प्रभावित आरक्षित वर्ग के लगभग 6000 अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी तथा इसके अतिरिक्त 17000 रिक्त पदों पर नयी भर्ती होगी.

बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी.

लखनऊ: 69000 शिक्षक भर्ती मामले में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की मेहनत रंग लाई है. 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के तहत 23 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. बेसिक शिक्षा डॉ. सतीश द्विवेदी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, विसंगति से प्रभावित लगभग 6000 अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी. इसके अलावा 17000 खाली पदों पर भी भर्ती होगी. इसको लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री ने शुक्रवार को आदेश भी जारी कर दिया है. 

ट्वीट कर दी जानकारी
राज्यमंत्री ने ट्वीट कर भी इस बात की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,"69000 सहायक अध्यापक भर्ती में आरक्षण की प्रक्रिया में विसंगति से प्रभावित आरक्षित वर्ग के लगभग 6000 अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी तथा इसके अतिरिक्त 17000 रिक्त पदों पर होगी नयी भर्ती."

ये भी पढ़ें- UP Chunav 2022 टलेगा या अपने समय पर होगा? जानिए CEC सुशील चंद्रा ने क्या जवाब दिया

 

6 जनवरी को दिया जाएगा नियुक्ति पत्र
मंत्री सतीश द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि इसकी प्रक्रिया आज से ही शुरू हो रही है. 29 दिसंबर तक अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर ली जाएगी. 5 जनवरी तक अभिलेखों का परीक्षण होगा. वहीं, 6 जनवरी 2022 को योग्य अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. 

fallback

यूपी में 17,000 पदों पर नई भर्ती किए जाने का भी निर्णय लिया
डॉ द्विवेदी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, सर्वोच्च न्यायालय में योजित सिविल अपील संख्या-9529/2017 उप्र राज्य व अन्य बनाम आनन्द कुमार यादव व अन्य में पारित आदेश दिनांक 25.07.2017 द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में 1,37,000 पदों पर दो चरणों (68,500 एवं 69,000) में की गई चयन प्रकिया के उपरांत रिक्त लगभग 17,000 पदों पर नई भर्ती किए जाने का भी निर्णय लिया गया.  

ये भी पढ़ें-जनवरी 2022 में योगी सरकार IAS अफसरों को देगी न्यू ईयर गिफ्ट! बड़ी संख्या में मिलेंगे प्रमोशन

बता दें कि, पिछले डेढ़ साल से अभ्यर्थी 69 हजार शिक्षक भर्ती को लेकर संघर्षरत हैं. कैंडिडेट्स का आरोप है कि अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित 18,598 सीटों में से 5,844 सीटें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को दे दी गई हैं. इस मामले में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने भी सरकार को पत्र भेजा है. इन उम्‍मीदवारों की मांगों को ध्‍यान में रखते हुए अब 17 हजार नई भर्तियां निकालने की घोषणा की गई है. 

ये भी पढ़ें- इंतजार खत्म! कल से बटेंगे फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन, इन्हें मिलेगी वरीयता

WATCH LIVE TV

Trending news