Neha Singh Rathore News: कौन हैं अंबेडकरनगर के हिमांशु सिंह, जिनकी दुल्हन बनी नेहा सिंह राठौर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1229141

Neha Singh Rathore News: कौन हैं अंबेडकरनगर के हिमांशु सिंह, जिनकी दुल्हन बनी नेहा सिंह राठौर

Neha Singh Rathore Marriage News: अपने गानों से धूम मचाने वाली नेहा सिंह राठौर मूलतः बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़ की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई उत्तर प्रदेश के कानपुर विश्वविद्यायल से की हैं. 

Neha Singh Rathore Marriage Photo

अनुप प्रताप सिंह/अंबेडकर नगर: यूपी में का बा गाने से चर्चा में आई नेहा सिंह राठौर अब यूपी के अंबेडकर नगर की बहू बन गईं हैं. नेहा सिंह राठौर की शादी महरुआ थाना इलाके के हीड़ी पकड़िया निवासी सूर्यकांत सिंह के पुत्र हिमांशु सिंह से 21 जून को लखनऊ के नीलांश थीम पार्क में हुई. नेहा की शादी में ज्यादा भीड़ भाड़ न हो इसे देखते हुए दोनों परिवार के साथ ही कुछ खास लोगों को ही शादी में बुलाया गया था. नेहा की सगाई पिछले साल हो गयीं थी और जून 2021में शादी होने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से उनकी होने वाली सास उषा सिंह का निधन हो गया था, जिसके बाद उनकी शादी टाल दी गई थी जो 21 जून को हुई.

नेहा सिंह राठौर कानपुर विश्विद्यालय से की हैं पढ़ाई
अपने गानों से धूम मचाने वाली नेहा सिंह राठौर मूलतः बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़ की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई उत्तर प्रदेश के कानपुर विश्वविद्यायल से की हैं. वह 2018 से भोजपुरी गाने की शुरुआत करने वाली नेहा सामाजिक मुद्दों पर अपने गीत खुद लिखती है और गाती हैं. वह समाजिक मुद्दों को व्यगात्मक और आलोचनात्मक तरीके से अपने गाने के जरिए उठाती है जो लोगों को खूब प्रसंद आता है.

कौन हैं हिमांशु सिंह जिससे हुई है ,नेहा सिंह राठौर की शादी? 
हिमांशु सिंह अंबेडकर नगर के महरुआ थाना इलाके के हीड़ी पकड़िया के निवासी है. इनके पिता सूर्यकांत सिंह प्रयागराज में टाटा कैमिकल फर्टिलाइजर कंपनी में सीनियर सेल्स ऑफिसर थे जो अब पेंट का कारोबार करते हैं. हिमांशु ने हाईस्कूल तक की पढ़ाई अकबरपुर से किया है, फिर प्रयागराज चले गए जहां से ग्रेजुएशन करने के बाद सिबिल सर्विस की तैयारी करने दिल्ली चले गए. 2018 से वह दिल्ली में एक कोचिंग से जुड़े है और लेखन का कार्य करते हैं.

बिहार चुनाव के समय चर्चा में आयी थीं नेहा सिंह राठौर 
नेहा सिंह राठौर उस समय चर्चा में आई जब बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान उनका गाना'' बिहार में का बा" रिलीज हुआ. यह गाना पूरे बिहार चुनाव में धमाल मचाया और लोगों ने उसे खूब सुना. वहीं, जब यूपी का चुनाव आया तो नेहा सिंह राठौर ने एक बार फिर '' यू पी में का बा" गाने को गा कर धमाल मचा दिया था. लोग इस गाने को खूब सुन रहे रहे थे और शेयर कर रहे थे.

WATCH LIVE TV

 

 

Trending news