सपा नेता नूरु पहलवान के खिलाफ महिला ने शहर कोतवाली में दर्ज कराया छेड़छाड़-बदतमीजी का मुकदमा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1256815

सपा नेता नूरु पहलवान के खिलाफ महिला ने शहर कोतवाली में दर्ज कराया छेड़छाड़-बदतमीजी का मुकदमा

गुरु पहलवान ने घर में घुसकर उसके साथ बदतमीजी करने की कोशिश की.... उसके शोर मचाने पर नूरू पहलवान भाग गया. इस मामले में अमरोहा शहर कोतवाली पुलिस (Shahr Kotwali) ने पीड़ित महिला की तहरीर पर नूरु पहलवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

सपा नेता नूरु पहलवान के खिलाफ महिला ने शहर कोतवाली में दर्ज कराया छेड़छाड़-बदतमीजी का मुकदमा

विनीत अग्रवाल/अमरोहा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha)  नगर पालिका परिषद के सभासद और सपा नेता नूरु पहलवान के खिलाफ एक महिला (Woman) ने शहर कोतवाली में छेड़छाड़ और बदतमीजी का मुकदमा दर्ज कराया है.

उन्नाव में मनमाने ढंग और अनियमितता के साथ चल रहे होटल पर जिला प्रशासन का शिकंजा, तत्काल प्रभाव से सील

 

महिला ने लगाया बदसलूकी का आरोप
अमरोहा नगर पालिका परिषद के सभासद नूरु पहलवान (Nuru Pehalwan)  के खिलाफ शहर के रहने वाली एक महिला ने घर में घुसकर छेड़छाड़ और बदसलूकी का आरोप लगाया है. महिला ने कहा है कि नूरु पहलवान उसका पड़ोसी है और उसके साथ कई बार बदतमीजी कर चुका है. उसने इस पूरे मामले में आरोप लगाया है कि जब उसका पति घर पर नहीं था तो गुरु पहलवान ने घर में घुसकर उसके साथ बदतमीजी करने की कोशिश की. उसके शोर मचाने पर नूरू पहलवान भाग गया. इस मामले में अमरोहा शहर कोतवाली पुलिस (Shahr Kotwali) ने पीड़ित महिला की तहरीर पर नूरु पहलवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है. पूरे मामले की जांच होगी और पता लगाया जाएगा कि मामले में कितनी सच्चाई है.

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 14 जुलाई के बड़े समाचार

WATCH LIVE TV

 

Trending news