मोदी की महिला मंत्री की प्रियंका को चुनौती: साध्वी ज्योति ने कहा- कांग्रेस अपने अध्यक्ष पद पर गांधी परिवार से बाहर की किसी महिला को बैठाकर तो दिखाए..
Advertisement

मोदी की महिला मंत्री की प्रियंका को चुनौती: साध्वी ज्योति ने कहा- कांग्रेस अपने अध्यक्ष पद पर गांधी परिवार से बाहर की किसी महिला को बैठाकर तो दिखाए..

यूपी चुनाव में कांग्रेस द्वारा महिलाओं को 40% आरक्षण देने के बयान को लेकर कसा है तंज. गठबंधन पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा सपा और सोहेल देव पार्टी से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

मोदी की महिला मंत्री की प्रियंका को चुनौती: साध्वी ज्योति ने कहा- कांग्रेस अपने अध्यक्ष पद पर गांधी परिवार से बाहर की किसी महिला को बैठाकर तो दिखाए..

श्याम तिवारी/कानपुर: उत्तर प्रदेश की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) द्वारा 40 प्रतिशत महिलाओं को 2022 चुनाव में आरक्षण देकर चुनाव मैदान में उतारने के ऐलान के बाद अब विपक्षी दलों के तीखे बयान भी सामने आने लगे हैं. इस क्रम में कानपुर में आयोजित वाल्मीकि महोत्सव में पहुंची केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने प्रियंका गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि पहले प्रियंका अपने परिवार के दायरे से हटकर किसी महिला को राष्ट्रीय अध्यक्ष तो बना दें, महिला आरक्षण की शुरुआत वहीं से हो जाएगी.

हमार गठबंधन जनता के साथ
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Sadhvi Niranjan Jyoti) ने कहा सपा और सोहेल देव पार्टी गठबंधन से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. कोई किसी से भी गठबंधन करें हमारा गठबंधन जनता के साथ में है. वही कांग्रेस (Congress) के विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 40 फ़ीसदी टिकट देने के पर उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी सबसे पहले सोनिया गांधी के बजाय किसी अन्य महिला को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाएं.

UP Board 2022: 51.12 लाख छात्र देंगे यूपी बोर्ड हाईस्कूल-इंटर की परीक्षा, इतने लाख स्टूडेंट हुए कम

राम ने पढ़ाया समरसता का पाठ
उन्होंने कहा कि महर्षि द्वारा रचित महान ग्रंथ रामायण (Ramayan) ने संसार को समरसता का पाठ पढ़ाया. साध्वी ने कहा कि हमें समाज में परिवर्तन देखना चाहते हैं तो राम (Ram) से और कोई बड़ा समरसता का रास्ता नहीं हो सकता. राम समाज को जोड़ने के लिए अयोध्या से निकले थे. उन्होंने कहा-उनकी रचना में श्रीराम के चरित्र का सुंदर व आदर्श चित्रण किया गया है. उन्होंने कोरोना काल में समाजहित व योद्धाओं के रूप में कार्य करने वाले डाक्टर, समाजसेवी को प्रमाण पत्र व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि बालमीकि जी वर्तमान पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. 

पीएम का नारा-सबका साथ,सबका विकास
पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा वह सबको साथ लेकर चल रहे हैं, उनका एक ही नारा है सबका साथ, सबका विकास. साध्वी ने कहा कि देश के लोगों का सपना था कि राम मंदिर कब बनेगा. हम सभी सौभाग्यशाली हैं हमें देश और प्रदेश में ऐसा नेतृत्व मिला जो राम मंदिर का सपना हम 500 साल से देख रहे हैं वह पूरा होने जा रहा है.

कांग्रेस देगी 40 फीसदी महिलाओं को टिकट
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का फैसला किया है. प्रियंका गांधी ने मंगलवार को इसकी घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं की राजनीति में भागीदारी के लिए यह कदम उठाया गया है.

रहस्यमयी मौत का एक महीना: नरेंद्र गिरी मामले में CBI के हाथ खाली, फिर मांग सकती है रिमांड!

WATCH LIVE TV

Trending news