उत्तराखंड में 426 डॉक्टर्स की सेवा समाप्त, जल्द होंगी नई भर्तियां
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand677663

उत्तराखंड में 426 डॉक्टर्स की सेवा समाप्त, जल्द होंगी नई भर्तियां

सूबे में 385 डॉक्टर्स ने नियुक्ति पाने के बाद भी ड्यूटी ज्वाइन नहीं की, जबकि 41 डॉक्टर्स ऐसे निकले जो प्रोबेशन पीरियड पूरा करने से पहले ही नौकरी छोड़ गए. उनकी जगह नए डॉक्टर्स नियुक्त किए जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग में नए सिरे से 466 डॉक्टर्स की भर्ती का प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है

प्रतिकात्मक तस्वीर

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के 426 डॉक्टर्स की सेवाओं को समाप्त कर दिया है. मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इन डॉक्टर्स की भर्ती वर्ष 2010 से 2015 के बीच हुई थी लेकिन ये अपनी सेवाएं देने नहीं आए. अब सरकार इनकी जगह नए डॉक्टर्स की भर्ती करेगी.

466 नए डॉक्टर्स की भर्ती की तैयारी
426 डॉक्टर्स के ड्यूटी न ज्वाइन करने के बाद उनकी सेवा खत्म की गई है और उनकी जगह नए डॉक्टर्स नियुक्त किए जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग में नए सिरे से 466 डॉक्टर्स की भर्ती का प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है, जिसके लिए चिकित्सा चयन आयोग को अधियाचन भेजने की भी तैयारी की जा रही है. माना जा रहा है कि इससे प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर होंगी.

72 घंटे में सेना ने लिया वीर सपूतों की शहादत का बदला, शहीद कर्नल आशुतोष के परिवार ने जताया आभार

नियुक्ति के बावजूद ज्वाइनिंग नहीं कर रहे डॉक्टर्स
उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर्स के 2735 पद हैं लेकिन सूबे में इस वक्त 2000 डॉक्टर ही सेवाएं दे रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग इस वक्त डॉक्टर्स की वरिष्ठता सूची बना रहा है. इसी दौरान ये बात सामने आई कि सूबे में 385 डॉक्टर्स ने नियुक्ति पाने के बाद भी ड्यूटी ज्वाइन नहीं की, जबकि 41 डॉक्टर्स ऐसे निकले जो प्रोबेशन पीरियड पूरा करने से पहले ही नौकरी छोड़ गए. इनमें बॉन्डधारी और सीधी भर्ती से आने वाले डॉक्टर शामिल थे. कुछ महीने पहले विभाग ने इनमें से कुछ डॉक्टर्स को ज्वाइनिंग का एक और मौका दिया था, जिसकी समय सीमा समाप्त होने के बाद इन्हें सेवामुक्त कर दिया गया.

Trending news