उत्तरकाशी में राहत बचाव कार्य में लगा हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 3 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand565187

उत्तरकाशी में राहत बचाव कार्य में लगा हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 3 लोगों की मौत

 जानकारी के मुताबिक,  हेलीकॉप्टर राहत सामग्री पहुंचाने टिकोची गांव के लिए जा रहा था. इस हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे.

राहत बचाव कार्य में लगा था हेलीकॉप्टर.

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मोलडी गांव के पास एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. जानकारी के मुताबिक,  हेलीकॉप्टर राहत सामग्री पहुंचाने टिकोची गांव के लिए जा रहा था. इस हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे. हादसे में तीनों के मारे जाने की खबर है. आपको बता दें कि रविवार को उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद तबाही मच गई थी.

लाइव टीवी देखें

बादल फटने के बाद हुई लैंडस्लाइड की घटना ने इस इलाके का नक्शा ही बदलकर रख दिया है. सैलाब के साथ आए पहाड़ के मलबे ने दर्जनों घरों का नामोनिशान मिटा दिया. इंसानों के साथ साथ बड़ी संख्या में जानवर या तो मलबे में दब गए या फिर बह गए. बादल फटने की इस घटना से आराकोट, मोलडी, मोल्डा, सनेल, टिकोची और द्विचाणु जैसे इलाकों में तबाही का मंजर पसरा हुआ है. 

विस्तृत जानकारी थोड़ी देर में...

Trending news