देहरादून पहुंचे राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा, बसंत पंचमी पर किया छात्रों को संबोधित
Advertisement

देहरादून पहुंचे राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा, बसंत पंचमी पर किया छात्रों को संबोधित

बसंत पंचमी पर छात्र भी डॉक्टर सुभाष चंद्रा को अपने बीच पाकर उत्साहित दिखे. छात्रों से बात करने के बाद राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने विव कैंपस में अपने हाथों से पौधरोपण किया...

देहरादून पहुंचे राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा, बसंत पंचमी पर किया छात्रों को संबोधित

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर राज्य सभा सांसद डॉक्टर सुभाष चंद्रा हिमगिरि ज़ी यूनिवर्सिटी पहुंचे. यहां पर डॉ. चंद्रा ने कैंपस में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की और छात्रों को संबोधित किया.

छात्रों से की बातचीत, दी पर्व की बधाई
मां सरस्वती की पूजा के बाद डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित किया. उन्होंने स्टूडेंट्स को बसंत पंचमी की बधाई दी. साथ ही उन्होंने अपने जीवन के अनुभव भी साझा किए. 

कैंपस में किया पौधरोपण
बसंत पंचमी पर छात्र भी डॉक्टर सुभाष चंद्रा को अपने बीच पाकर उत्साहित दिखे. छात्रों से बात करने के बाद राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने विव कैंपस में अपने हाथों से पौधरोपण किया.

हिमगिरि यूनिवर्सिटी में प्रोफेशनल कोर्सेस
बताते चलें कि  हिमगिरि ज़ी यूनिवर्सिटी (Himgiri Zee University) देहरादून में चकराता रोड पर है. इस यूनिवर्सिटी में पीएचडी, एमए जर्नलिज्म और बीए जर्नलिज्म जैसे कई प्रोफेशनल और तकनीकी कोर्स पढ़ाए जातें हैं. कोर्स कंप्लीट होने के बाद स्टूडेंट्स के लिए इंटर्नशिप और कैंपस प्लेसमेंट भी करवाया जाता है.

WATCH LIVE TV

Trending news