Kanwar Yatra 2022: कांवड़ यात्रा में हुड़दंगियों पर रहेगी पैनी नजर, कांवड़िये गोमुख पैदल रूट पर लगी ट्रॉली से नहीं कर सकेंगे आवागमन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1247857

Kanwar Yatra 2022: कांवड़ यात्रा में हुड़दंगियों पर रहेगी पैनी नजर, कांवड़िये गोमुख पैदल रूट पर लगी ट्रॉली से नहीं कर सकेंगे आवागमन

Kanwar Yatra 2022: 14 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है. इसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन सतर्क है. जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने कहा कि यात्रा में कावड़ियों द्वारा हुड़दंगई की जाती है, जिस पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. वहीं, मंत्री सतपाल महाराज ने कांवड़ियों से संयम बरतने की अपील की है. 

फाइल फोटो.

हेमकान्त नौटियाल/उत्तरकाशी: अगले हफ्ते 14 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है. इसी को लेकर जनपद उत्तरकाशी में जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. कोरोना महामारी के कारण पिछले 2 साल यात्रा नहीं हो पाई थी. इस वर्ष बड़ी संख्या में कांवड़ यात्रियों के आने की संभावना है. जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने कहा कि यात्रा में कावड़ियों द्वारा हुड़दंगई की जाती है, जिसके कारण स्थानीय लोगों के साथ विवाद की स्थिति उतपन्न हो जाती है. यात्रा में हुड़दंग न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन को पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए है. 

कावड़ियों ट्रॉली से नहीं कर सकेंगे आवागमन
जिलाधिकारी ने कहा कि कावड़ यात्रा में आए यात्री गंगाजल भरने के लिए गोमुख जाते हैं. लेकिन इस समय गोमुख जाने लिए पैदल रूट गंगा-भगीरथी नदी के ठीक ऊपर ट्रॉली लगी है. उन्होंने बताया कि गोमुख गंगाजल भरने जाने वाले कावड़ियों के लिए ट्रॉली से आवागमन करना पूर्णतया वर्जित रहेगा. कोई कावड़ यात्री ट्रॉली से आवागमन नहीं कर सकता है. इसके लिए गंगोत्री नेशनल पार्क को निर्देशित किया गया है. अगर गंगोत्री राष्ट्रीय मार्ग सहित पैदल मार्ग यदि कांवड़ यात्रा के दौरान बाधित होता है, तो उसको तत्काल खोला जाएं. ताकि यात्रा सुचारू ढंग से चल सके. इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. 

ये भी पढ़ें- PM मोदी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का 16 जुलाई को करेंगे लोकार्पण, UP बना 13 एक्सप्रेसवे

कांवड़ यात्रा को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराएंगे: मंत्री सतपाल महाराज
वहीं, उत्तराखंड के पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने कांवड़ यात्रा पर आने वाले कांवड़ियों से संयम बरतने की अपील की है. दरअसल, इस साल कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. राज्य सरकार का मानना है कि यात्रा के दौरान करीब 4 करोड़ कांवड़िये उत्तराखंड आएंगे. ऐसे में जगह-जगह भंडारों का भी आयोजन होता है. लिहाजा बड़े ही सौहार्द एवं संयम के साथ यात्रा पूरी हो. सतपाल महाराज का कहना है कि जिस तरीके से चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है. ठीक वैसे ही कांवड़ यात्रा में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे. हम इसे भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाएंगे. 

ये भी पढ़ें- देवशयनी एकादशी पर करें इन नियमों का पालन,बंद होंगे मांगलिक कार्य, जानें शुभ मुहूर्त

Trending news