देहरादून: 7 अक्टूबर को उत्तराखंड जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम धामी ने दौरे को लेकर कहीं ये बातें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand999049

देहरादून: 7 अक्टूबर को उत्तराखंड जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम धामी ने दौरे को लेकर कहीं ये बातें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि  जिस तरह से प्रधानमंत्री का उत्तराखंड के साथ में लगाव है. इससे प्रदेश में कई बड़ी योजनाओं को संचालित हो रही है और प्रदेश विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है. 

देहरादून: 7 अक्टूबर को उत्तराखंड जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम धामी ने दौरे को लेकर कहीं ये बातें

राम अनुज/देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अक्टूबर को उत्तराखंड आ रहे हैं. 7 अक्टूबर को ही पीएम मोदी संवैधानिक पद पर 20 साल का कार्यकाल पूरा कर रहे हैं. इसी मौके पर पीएम उत्तराखंड में जॉलीग्रांट एयरपोर्ट टर्मिनल का लोकार्पण और ऋषिकेश एम्स में ऑक्सीजन प्लांट का उद्धघाटन करेंगे. वहीं, पीएम मोदी के दौरे को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है. कई बड़े प्रोजेक्ट की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मॉनिटरिंग करते हैं.

पीएम मोदी का उत्तराखंड से है खास लगाव: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि  जिस तरह से प्रधानमंत्री का उत्तराखंड के साथ में लगाव है. इससे प्रदेश में कई बड़ी योजनाओं को संचालित हो रही है और प्रदेश विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी केदारनाथ धाम का निर्माण निर्माण कार्य का काम हो या ऑल वेदर रोड या फिर ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन हो सभी बड़े प्रोजेक्ट की खुद मॉनिटरिंग करते हैं.जिस तरह से उत्तराखंड से लगाव है ऐसे में एक बार फिर उनका आगमन हो रहा है. इसका प्रदेशवासियों को फायदा मिल रहा है. सरकार प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूरी तरह से तैयारी कर रही है.

धामी ने कहा कि वह प्रदेश की जनता के स्नेह एवं आशीर्वाद के लिए उनके ऋणी हैं. तीन माह के कार्यकाल में उन्होंने हर समय सूदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाली माताएं, बहनें, बुजुर्ग, नौजवानों, बच्चों एवं गरीब जनता के लिए कुछ न कुछ करने का प्रयास किया है. कहा कि प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में बिजली, पानी सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए सरकार काम कर रही है.

बता दें कि पीएम मोदी के सात अक्तूबर को ऋषिकेश दौरे को लेकर शासन-प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. पीएम मोदी के संभावित दौरे का प्रारंभिक कार्यक्रम शासन को मिल गया है. कार्यक्रम के तहत पीएम सात अक्तूबर को दोपहर ऋषिकेश आएंगे, इस दौरान वो करीब दो घंटे ऋषिकेश में बिता सकते हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news