Pauri News: पौड़ी के रहने वाले सिद्धार्थ रावत ने साइकिल से लद्दाख की 19,024 फीट की ऊंचाई को छुआ. उनका दावा है कि ऐसा करने वाले वह यंगेस्ट साइकिलिस्ट हैं.
Trending Photos
पौड़ी: उत्तराखंड के पौड़ी जिले के सिद्धार्थ रावत ने साइकिल के जरिये लद्दाख के उमलिंगला तक पहुंचे. उन्होंने ऐसा करने वाले यंगेस्ट साइकिलिस्ट होने का दावा किया है. सिद्धार्थ ने यहां ली अपनी कुछ तस्वीरों के जरिए ये दावा किया है कि उन्होंने उमलिंगला तक का सफर साइकिल के जरिये तय कर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
30 जून को शुरू किया था सफर
सिद्धार्थ ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने 30 जून से 6 जुलाई तक सात दिन का सफर साइकिल से तय किया. वे मनाली से होते हुए लद्दाख, इसके बाद उमलिंग ला तक 500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की. इसके बाद लद्दाख 19024 फीट की ऊंचाई पर साइकिल से पहुंचे. सिद्धार्थ ने यह भी बताया कि अभी तक उमलिंग ला तक साइकिल के जरिए बीआरओ के अधिकारियों और बड़ी उम्र के माउंटेन साइकलिस्ट ने ही यह सफर तय किया है. बता दें कि सिद्धार्थ की उम्र महज 16 साल है.
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में भी है 'Mini Maldives', कम बजट में Floating Huts समेत इन वाटर एक्टिविटी का उठाएं लुत्फ
साइकिल से महज 3 दिन में पहुंचे पौड़ी से केदारनाथ
सिद्धार्थ ने दावा किया है कि वे साइकिल के जरिए सबसे ऊंची जगह पर पहुंचने वाले यंगेस्ट साइकलिस्ट हैं. वे इस श्रेणी में वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाना चाहते हैं. सिद्धार्थ ने बताया कि इसके अलावा वे पौड़ी से केदारनाथ तक का सफर भी साइकिल से 3 दिनों के अंदर तय कर चुके हैं. अब तक ऐसे ही कई रिकॉर्ड सिद्धार्थ बना चुके हैं.
यह भी पढ़ें- Sawan 2022: सावन के महीने में जरूर घर लाएं ये चीजें; कभी नहीं होगी पैसों की कमी