फिल्मी स्क्रिप्ट सी कहानी: बुर्का पहन सोने की दुकान लूटने आए लुटेरों ने पुलिस दरोगा को ही लूट लिया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1035215

फिल्मी स्क्रिप्ट सी कहानी: बुर्का पहन सोने की दुकान लूटने आए लुटेरों ने पुलिस दरोगा को ही लूट लिया

इस पूरी वारदात के बाद दारोगा ने नजदीकी थाने में जाकर थाना प्रभारी को पूरा घटनाक्रम बताया. तभी वहां चल रही प्रेस कांफ्रेंस का पूरा ध्यान किसी हत्या की घटना का खुलासा छोड़ एसआईयू दारोगा के साथ हुई घटना पर केंद्रित हो गया...

फिल्मी स्क्रिप्ट सी कहानी: बुर्का पहन सोने की दुकान लूटने आए लुटेरों ने पुलिस दरोगा को ही लूट लिया

सतीश कुमार/उधम सिंह नगर: उत्तराखंड के उधमसिंह को लेकर कहा जाता है कि अब यह अपराध का गढ़ बन चुका है. यहां से एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे देखकर माना जा रहा है कि जिले में पुलिस भी सुरक्षित नहीं है. लगातार बढ़ रही आपराधिक वारदातों से जहां जनपद में कानून व्यवस्था की पहले ही धज्जियां उड़ी हैं, वहीं एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पुलिस महकमे के लिए एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है. जी हां, काशीपुर क्षेत्र में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि दिन दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. यही नहीं, एसआईयू के दारोगा से तमंचे के बल पर बाइक भी लूट ली गई. फिल्मी अंदाज में हुए इस घटनाक्रम को देख पुलिस प्रशासन भी सकते में आ गया. 

UP Assembly Election 2022: कौशांबी में ये क्या बोल गए ओपी राजभर, 'शूद्रों का तो गर्दन...'

तमंचे के बल पर सोने की दुकान लूटने का प्रयास
फिल्मों में ही अक्सर आपने देखा होगा कि लूट को अंजाम देने के बाद अपराधी पुलिस के सिर पर भी तमंचा तान लेते हैं और फिर पुलिसवाले की ही बाईक लूट कर मौके से फरार हो जाते हैं. कुछ एसा ही हुआ काशीपुर में, जहां लूट को अंजाम देने आए दो शातिर बदमाश पहले तो एक ज्वेलरी शॉप पर पुहंचे. यहां एक बदमाश महिला के भेष में बुर्का पहने कर आया था. ज्वेलरी दिखाने के नाम पर पहले तो दोनों महिला दुकानदार से सौदेबाजी करन लगे, उसके बाद दोनों ने तमंचे निकाल कर दुकान लूटने का प्रयास किया. 

हाई कोर्ट सख्त: बढ़ेगी UP के District Courts की सेक्योरिटी, बयोमेट्रिक से होगी एंट्री

फिल्मी स्टाइल में लूट ले गए पुलिस की बाइक
तभी महिला की सूझबूझ से हल्ला मचाने पर दोनों बदमाश दुकान से बाहर भाग गए. महिला के चिल्लाने की आवाज पर कई लोग बदमाशों के पीछे भागे, लेकिन बदमाशों के सामने बाइक सवार एसआईयू का दारोगा आ गया. बदमाश उसे देखकर डरे नहीं, बल्कि दारोगा के सिर पर और पेट पर दोनों बदमाशों ने तमंचा लगा दिया. इसके बाद उससे बाइक छोड़ने के लिए कहा. स्थिति को गंभीर देखते हुए दारोगा ने बाइक छोड़ दी और उसपर बैठकर बदमाश फरार हो गए.

नजदीकी थाने में जाकर दारोगा ने बताई आपबीती
इस पूरी वारदात के बाद दारोगा ने नजदीकी थाने में जाकर थाना प्रभारी को पूरा घटनाक्रम बताया. तभी वहां चल रही प्रेस कांफ्रेंस का पूरा ध्यान किसी हत्या की घटना का खुलासा छोड़ एसआईयू दारोगा के साथ हुई घटना पर केंद्रित हो गया. इसके बाद मौके पर पत्रकारों से रूबरू हो रहे एसपी सिटी ने इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए मीडिया को प्रकरण बताया.

DP Yadav यूपी का ऐसा बाहुबली, जिसने गुनाहों की गली से होते हुए सियासत की हवेली का तय किया रास्ता

पुलिस के सामने खड़ी की बड़ी चुनौती
बहरहाल, जहां पुलिस को दिन दहाड़े तमंचे के बल पर लूटा जा रहा हो, वहां आम आदमी बदमाशों के सामने कितना सुरक्षित है? यह इस घटना से ही अंदाजा लगाया जा सकता है. पूरी वारदात में लुटेरे लूटने तो सोने चांदी आये थे, लेकिन लूट गये पुलिस की साख को और चुनोती दे गये पुलिस को.

WATCH LIVE TV

Trending news