Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 53 प्रत्याशियों में केवल 3 महिलाओं के नाम, धामी के सामने भुवन चंद्र
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1077843

Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 53 प्रत्याशियों में केवल 3 महिलाओं के नाम, धामी के सामने भुवन चंद्र

Uttarakhand Election 2022:  राज्य में 8 जनवरी को चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के 14 दिन की लंबी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस पार्टी शनिवार देर रात सूची जारी कर पाई जबकि इससे पूर्व सत्ताधारी दल बीजेपी 20 जनवरी को अपने 59 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर चुकी है. कांग्रेस जल्दी ही बाकी प्रत्याशियों की सूची जारी...

Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 53 प्रत्याशियों में केवल 3 महिलाओं के नाम, धामी के सामने भुवन चंद्र

देहरादून: उत्तराखंड चुनाव (Uttarakhand Chunav 2022) के लिए कांग्रेस (Congress) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पहली लिस्ट में पार्टी की तरफ से 53 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गई है. राज्य में 8 जनवरी को चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के 14 दिन की लंबी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस पार्टी शनिवार देर रात सूची जारी कर पाई जबकि इससे पूर्व सत्ताधारी दल बीजेपी 20 जनवरी को अपने 59 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर चुकी है. कांग्रेस जल्दी ही बाकी प्रत्याशियों की सूची जारी कर देगी.

Uttarakhand Election 2022: यूकेडी ने जारी की उत्तराखंड में 11 सीटों के लिए प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट, इन कम्युनिस्ट पार्टियों को समर्थन

घोषित लिस्ट में पार्टी के सभी नौ सिटिंग विधायकों को जगह दी गई है. खटीमा सीट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ पार्टी ने भुवन चंद्र कापड़ी को मैदान में उतारा है. पहली सूची में तीन महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया है.

उत्तराखंड विधान सभा के आगामी चुनावों के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने निम्नलिखित उम्मीदवारों का चयन किया है.

1 पुरोला - एससी मलचंद

2 यमुनोत्री दीपक बिजलवान

3 गंगोत्री विजयपाल सिंह सजवान

4 बद्रीनाथ राजेंद्र सिंह भंडारी

5 थराली - अनुसूचित जाति डॉ. जीत राम

6 कर्णप्रयाग मुकेश सिंह नेगी

7 केदारनाथ मनोज रावत

8 रुद्रप्रयाग प्रदीप थपलियाल

9 घनशाली - एससी धनी लाल शाह

10 देवप्रयाग मंत्री प्रसाद नैथानी

11 प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी

12 धनोल्टी जोत सिंह बिष्टी

13 चकराता - एसटी प्रीतम सिंह

14 विकासनगर नव प्रभात

15 सहसपुर आर्येन्द्र शर्मा

16 धरमपुर दिनेश अग्रवाल

17 रायपुर हीरा सिंह बिष्टी

18 राजपुर रोड (एससी) राज कुमार

19 मसूरी श्रीमती। गोदावरी थापली

20 हरिद्वार सतपाल ब्रह्मचारी

21 बीएचईएल, रानीपुर राजवीर सिंह चौहान

22 भगवानपुर - अनुसूचित जाति श्रीमती। ममता राकेश

23 पिरंकालियार मोहम्मद फुरकान अहमद

24 मंगलौर काजी मोहम्मद निजामुद्दीन

25 यमकेश्वर शैलेंद्र सिंह रावत

26 पौड़ी - एससी नवल किशोर

27 श्रीनगर गणेश गोदियाल

28 कोटद्वार सुरेंद्र सिंह नेगी

29 धारचूला हरीश सिंह धामी

30 डीडीहाट प्रदीप सिंह पाल

31 पिथौरागढ़ मयूख महर

32 गंगोलीहाट - एससी खजान चंद्र गुड्डू

33 कपकोटे ललित मोहन सिंह फरसवान

34 बागेश्वर - एससी रंजीत दास

35 द्वाराहाट मदन सिंह बिष्ट

36 रानीखेत करण महरा

37 सोमेश्वर - एससी राजेंद्र बाराकोटि

38 अल्मोड़ा मनोज तिवारी

39 जागेश्वर गोविंद सिंह कुंजवाल

40 लोहाघाट खुशाल सिंह अधिकारी

41 चंपावत हेमेश खरकवाल

42 भीमताल दान सिंह भंडारी

43 नैनीताल -एससी संजीव आर्य

44 हल्द्वानी सुमित हृदयेश

45 जसपुर आदेश सिंह चौहान

46 काशीपुर नरेंद्र चंद सिंह

47 बाजपुर - एससी यशपाल आर्य

48 गदरपुर प्रेमानंद महाजन

49 रुद्रपुर श्रीमती। मीना शर्मा

50 किच्छा तिलक राज बिहारी

51 सितारगंज नवतेज पाल सिंह

52 नानकमत्ता - एसटी गोपाल सिंह राणा

53 खटीमा भुवन चंद्र कापड़ी

केवल 3 महिलाओं को ही टिकट
पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' के नारे पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस ने उत्तराखंड में 53 में केवल 3 सीट महिला उम्मीदवारों को दी है. मसूरी सीट से गोदावरी थापली को टिकट दिया गया है. वहीं भगवानपुर सुरक्षित सीट से ममता राकेश को टिकट मिला है. रुद्रपुर सीट से मीना शर्मा को टिकट दिया गया है. अगर 40 फीसदी के फार्मूले से चलें तो 53 नामों में से कम से कम 21 टिकट महिलाओं को मिलने चाहिए.

नौ सिटिंग विधायकों को टिकट
जिन 9 सिटिंग विधायकों को टिकट दिया है उनके नाम हैं-
नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह (चकराता), मनोज रावत (केदारनाथ), काजी निजामुद्दीन (मंगलौर), ममता राकेश (भगवानपुर), फुरकान अहमद (पिरान कलियर), हरीश धामी (धारचूला), करण महरा (रानीखेत), आदेश चौहान (जसपुर), गोविंद सिंह कुंजवाल (जागेश्वर).

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले हरक सिंह रावत और यशपाल आर्य का दोबारा कांग्रेस में शामिल होना पार्टी को हुए बड़े लाभ के रूप में देखा जा रहा है. राज्य में साल 2016 में हरीश रावत सरकार के खिलाफ विद्रोह के कारण कई प्रमुख नेताओं के कांग्रेस छोड़ने के बाद से कांग्रेस बड़े नेताओं की कमी के संकट से जूझ रही थी.हरक और आर्य, दोनों ही अनुभवी नेता हैं इसलिए इनकी वापसी को कांग्रेस की ताकत के रूम में देखा जा रहा है.

UP Election: सपा से हमारा नहीं होगा कोई गठबंधन, अखिलेश को दलितों की जरूरत नहीं-भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर

UP Chunav 2022: यूपी में ममता बनर्जी अखिलेश के साथ मिलकर कर सकती हैं 'खेला', दीदी देंगी सपा मुखिया को समर्थन!

WATCH LIVE TV

Trending news