Uttarakhand G20 Summit: उत्तराखंड की G20 समिट में हिस्सा लेंगे 20 देशों के प्नतिनिधि, रामनगर में होगा मेहमानों का भव्य स्वागत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1629641

Uttarakhand G20 Summit: उत्तराखंड की G20 समिट में हिस्सा लेंगे 20 देशों के प्नतिनिधि, रामनगर में होगा मेहमानों का भव्य स्वागत

Uttarakhand news: उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित रामनगर में मंगलवार को जी 20 समिट की पहली बैठक का आयोजन हो रहा है. इसमें हिस्सा लेने के लिए करीब 20 देशों से विदेशी आ रहे हैं. इसके साथ संस्थाओं के प्रतिनिधि भी इसमें शामिल होंगे.

Uttarakhand G20 Summit: उत्तराखंड की G20 समिट में हिस्सा लेंगे 20 देशों के प्नतिनिधि, रामनगर में होगा मेहमानों का भव्य स्वागत

नैनीताल: देवभूमि के नाम से प्रसिद्ध उत्तराखंड में जी-20 समिट की पहली बैठक मंगलवार को होनी है. यह मीटिंग नैनीताल के रामनगर में होगी जिसमें कई देशों से आए मेहमान शामिल होंगे. यह कार्यक्रम 30 मार्च तक चलेगा. इस दौरान कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है. उत्तराखंड सरकार ने इस समिट को लेकर खास इंतजाम किए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर लगभग 350 स्थानों पर 1500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही आने-जाने वाले रास्तों पर सीसीटवी कैमरे भी लगाए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को रामनगर में राउंड टेबल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें हिस्सा लेने के लिए करीब 20 देशों से 56 विदेशी डेलीगेट्स पहुंच रहे हैं. पंतनगर एयरपोर्ट पर मेहमानों के स्वागत के लिए खास तैयारियां की गई हैं. बता दें यह चीफ साइंस एडवाइजर राउंड टेबल कार्यक्रम की पहली बैठक है. इसके बाद दूसरी मीटिंग ऋषिकेश के नरेंद्रनगर में  25 से 27 मई को होनी है, यह बैठक भ्रष्टाचार विरोधी कार्य समूह की होगी. वहीं, तीसरी बैठक 26 से 28 जून के बीच ऋषिकेश के नरेंद्रनगर में ही होनी है, जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप विचार विमर्श करेगा.

रामनगर में हो रही चीफ साइंस एडवाइजर राउंड टेबल कार्यक्रम की पहली बैठक में करीब 20 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इन देशों में संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त अरब अमीरात, बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की शामिल हैं. 

Alaknanda River: श्रीनगर गढ़वाल में गायब हो गई अलकनंदा, जोशीमठ संकट के बाद उत्तराखंड में आई नई आफत

इसके साथ ही इस कार्यक्रम में 13 संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. इनमें संयुक्त राष्ट्र, अंतरराष्ट्रीय मु्द्रा कोष, विश्व स्वास्थ्य संगठन, विश्व व्यापार संगठन, विश्व श्रम संगठन, वित्तीय स्थिरता बोर्ड, एटीडी, ओईसीडी, एयू चेयर, नेपाड चेयर, एशियन चेयर ,इंटरनेशनल सोलर एलायंस, कोलेशन फॉर डिजाइटर रिजलिंट इनफारट्रेक्चर के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.

Uttarakhand tourism 2023: पहाड़ों और प्रकृति की गोद में बिताना चाहते हैं छुट्टियां, तो उत्तराखंड के ये 6 पर्यटन स्थल रहेंगे बेस्ट

 

Trending news