Bageshwar BJP Candidate Parvati Das: बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव (Bageshwar ByPoll) से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाली पार्वती दास का कोई राजनीतिक इतिहास नहीं है. भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने अपने पति चंदन रामदास (Chandan Ramdas) के निधन के बाद पहली बार चुनाव लड़ा है. अब देखना यह कि क्या वह अपने पति की राजनितिक विरासत संभाल पाएंगी.
Trending Photos
Who is Parvati Das: उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा (Bageshwar By Election) सीट से भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास चुनाव जीत चुकी हैं. उन्होंने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2405 वोट से हराया है. आपको बता दें कि पार्वती दास का कोई राजनीतिक इतिहास नहीं रहा है. पार्वती ने पहली बार राजनीति में हाथ आजमाया है. हालांकि, वे जिस परिवार से आती हैं उसका राजनीति से पुराना नाता है. उनके पति चंदन रामदास (Chandan Ramdas) भाजपा के वरिष्ठ नेता थे और राज्य के कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. चंदन रामदास लगातार चार बार बागेश्वर से विधायक रहे हैं. उनके निधन के बाद खाली हुई बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए, जहां से भाजपा ने पार्वती दास को मैदान में उतारा था.
पार्वती दास के बारे में अन्य जानकारियां
बागेश्वर उपचुनाव से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाली पार्वती दास के खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं चल रहा है. जानकारी के मुताबिक उनके दो बैंक खातों में कुल 1 लाख 4513 रुपये जमा हैं. इसके साथ ही उनके पास करीब 12 तोला सोना है, जिसकी कीमत 8 लाख 40 हजार रुपये है. पहली बार चुनाव जीतकर विधायक बनीं पार्वती दास की छवि साफ-सुथरे नेता की है. साल 1991 में इंटरमीडिएट की परीक्षा उन्होंने कपकोट इंटर कॉलेज से पास की थी. इस समय उनकी उम्र 57 वर्ष है.
पांच सितंबर को हुआ था उपचुनाव
उत्तराखंड के बागेश्वर में हुए उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं. इसमें बीजेपी उम्मीदवार पार्वती दास ने कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को हराकर जीत हासिल की है. इस सीट पर बीते पांच सितंबर को उपचुनाव हुआ था. इस उपचुनाव में लगभग 56 प्रतिशत मतदान हुआ था. चंदन रामदास 2007 से 2023 तक बागेश्वर से विधायक रहे थे. इस उपचुनाव में पार्वती दास ने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2405 वोट से हराया है. पार्वती दास की जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.
Watch: मेहमानों के आने, खाने से लेकर जाने तक, देखें शिखर सम्मेलन का पूरा शेड्यूल