यूपी विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने कसी कमर, हर महीने राज्य के दौरे पर आ सकते हैं PM मोदी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand924167

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने कसी कमर, हर महीने राज्य के दौरे पर आ सकते हैं PM मोदी

उत्तर प्रदेश में आठ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सत्ताधारी दल भाजपा अभी से तैयारियों में जुट गई है और अपने सभी तरकस के तीर आजमा रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (File Photo)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आठ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सत्ताधारी दल भाजपा अभी से तैयारियों में जुट गई है और अपने सभी तरकस के तीर आजमा रही है. पार्टी सूत्रों की मानें तो कोरोना महामारी के कारण बीते दो साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में उतने सक्रिय नहीं रहे हैं. उन्होंने वर्चुअल कार्यक्रमों के जरिए प्रदेश की जनता से संवाद जरूर स्थापित किया है, लेकिन शारीरिक दूरी बनी रही है.

ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभवत: अब हर महीने उत्तर प्रदेश में कहीं न कहीं अपनी मौजूदगी दर्ज करा सकते हैं. जाहिर है इसे आगामी चुनाव से भी जोड़कर देखा जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत दूसरे क्षेत्रों के विकास कार्यों का जायजा लेंगे और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. उनके उत्तर प्रदेश में पूरे हो रहे कई बड़े डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स के लोकार्पण समारोह में भी सिरकत करने की खबर है.

जेपी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ के भी दौरे
वहीं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और संभवत: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह में से कोई न कोई हर पखवाड़े प्रदेश के दौरे पर होगा. संदेश साफ है कि आगामी चुनाव के लिए भाजपा ने कमर कस ली है. पिछले महीने राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने लखनऊ का दौरा कर मंत्रियों से फीडबैक लिया था.

बीएल संतोष और राधामोहन आ सकते हैं लखनऊ
दोनों संभवत: सोमवार को फिर से लखनऊ पहुंचेंगे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व संगठन से चर्चा करके प्रधानमंत्री व दूसरे बड़े नेताओं के कार्यक्रम पर विचार करेंगे.
सूत्रों का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बहुत गलतफहमियां फैलाई गईं. कुछ स्तर पर पार्टी नेताओं में भी निष्क्रियता रही. लेकिन वक्त आ गया है कि नेता निकलें भी और लोगों की सुनें भी.

सभी मंत्रियों को अपने क्षेत्र का दौरा करने का निर्देश
इसी खातिर कुछ दिन पहले प्रदेश के सभी मंत्रियों को निर्देश दिया गया था कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के हर ब्लॉक का दौरा करें और प्रवास करें. एक दिन में दो से ज्यादा ब्लाक में न जाएं ताकि विस्तार से सभी की बातें सुनी जा सकें. उनकी शिकायतों को भी सुनें और तथ्यों के साथ उन्हें समझाएं कि क्या परेशानी थी. अगर गलती हुई तो उसे स्वीकार भी करें. उन्हें जुलाई तक दौरे पूरे करने को कहा गया है.

प्रधानमंत्री मोदी के दौरों से जनता में विश्वास बहाल होगा
भाजपा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी में पार्टी के चेहरा हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के दौरों से जनता में विश्वास बहाल ​किया जा सकेगा. उनके अधिकतर दौरे सरकारी ही होंगे और मुख्यत: विकास कार्यों की समीक्षा से जुड़े होंगे, लेकिन इस बीच कार्यकर्ताओं से संवाद होता रहेगा. वैक्सीन जागरूकता को लेकर भी कार्यक्रम चलते रहेंगे. कोरोना का संक्रमण अभी बरकरार है, ऐसे में किसी प्रकार की राजनीतिक रैली फिलहाल प्रस्तावित नहीं है.

WATCH LIVE TV

Trending news