CM योगी वाराणसी दौरे पर, करेंगे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, शरणार्थियों से लेंगे फीडबैक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand963287

CM योगी वाराणसी दौरे पर, करेंगे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, शरणार्थियों से लेंगे फीडबैक

वाराणसी की गंगा खतरे के निशान से लगभग एक मीटर ऊपर है. यह एक चिंताजनक विषय है. गंगा में बाढ़ के चलते वरुणा नदी भी उफान पर है और असि, गोमती, नाद और कैथी नदी में बाढ़ का खतरा बढ़ रहा है...

CM योगी वाराणसी दौरे पर, करेंगे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, शरणार्थियों से लेंगे फीडबैक

लखनऊ: सीएम योगी आज वाराणसी के दौरे पर रहने वाले हैं. वे आज दोपहर तक वहां पहुंच जाएंगे. बताया जा रहा है कि वह यहां पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे करेंगे. इसके बाद राहत शिविरों का भी निरीक्षण करेंगे. इसके अलाा सीएम राहत शिविरों में रह रहे लोगों से फीडबैक लेंगे और जानने की कोशिश करेंगे कि लोगों को सही तरह से सुविधा मिल रही है या नहीं. शाम को सर्किट हाउस में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के सीएम वाराणसी में ही रात बिताएंगे.

2846 सहायक अध्यापकों और प्रवक्ताओं को मिले जॉइनिंग लेटर, CM योगी ने किया संबोधित

पीएम ने जाना था वाराणसी का हाल
वाराणसी की गंगा खतरे के निशान से लगभग एक मीटर ऊपर है. यह एक चिंताजनक विषय है. गंगा में बाढ़ के चलते वरुणा नदी भी उफान पर है और असि, गोमती, नाद और कैथी नदी में बाढ़ का कहर बढ़ रहा है. इसी बीच बीते बुधवार को पीएम मोदी ने डीएम कौशल राज शर्मा से फोन पर बात की और बाढ़ के हालातों के बारे में पूछा. प्रधानमंत्री ने राहत और बचाव कार्य में किसी भी स्तर पर कमी न आने देने की बात कही थी. और मदद की जरूरत पड़ने पर तत्कार फोन करने को भी कहा था. 

मिर्जापुर की बाढ़ का खतरनाक Video, पानी के साथ बह रहे घz

राहत कार्य में तेजी 
जानकारी के मुताबिक, राहत शिविरों में रहने वाले लोगों की सहूलियत का प्रशासनिक स्तर पर पूरा ध्यान रखा जा रहा है. मजिस्ट्रेट की देखरेख में सरकारी कर्मी अपनी पूरी ड्यूटी कर रहे हैं. वहीं, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने के लिए भी टीम बनाई गई है. ड्यूटी में लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की भी चेतावनी दी गई है.

WATCH LIVE TV

Trending news