आज से बीएचयू एमसीएच विंग की OPD शुरू, पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand945444

आज से बीएचयू एमसीएच विंग की OPD शुरू, पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन

100 बेड वाले इस एमसीएच विंग में तमाम आधुनिक सुविधाएं हैं. यह ओपीडी आधुनिक मशीनों से लैस है जिससे मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने में मदद मिलेगी.

फाइल फोटो

विशांत श्रीवास्तव/वाराणसी: यूपी के वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में 100 बेड वाले एमसीएच विंग में सोमवार यानी आज से स्त्री रोग विभाग की ओपीडी शुरू हो गई है. इस ओपीडी के शुरू हो जाने से वाराणसी सहित पूर्वांचल के तमाम मरीजों को बड़ी राहत मिली है. 

जल्‍द मिलेगा डायबिटीज के इलाज का नया रास्ता, संजय गांधी PGI ने खोजा शुगर कंट्रोल करने का नया तरीका

एमसीएच विंग में तमाम आधुनिक सुविधाएं

यहां पर इलाज कराने आई महिलाओं ने बताया कि यहां की सुविधाएं काफी बेहतर हैं. डॉक्टर काफी कॉपरेटिव जिससे उनको काफी सहूलियत हो रही हैं. बीएचयू के मेडिकल सुपरिटेंडेंट केके गुप्ता ने बताया कि 100 बेड वाले इस एमसीएच विंग में तमाम आधुनिक सुविधाएं हैं. यह ओपीडी आधुनिक मशीनों से लैस है जिससे मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने में मदद मिलेगी.

देश के वीर सपूत 1857 क्रांति के जनक मंगल पांडे की जयंती आज, सीएम योगी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

महिलाओं के लिए पर्चा काउंटर की भी व्यवस्था
यहां पर महिलाओं के लिए पर्चा काउंटर की भी व्यवस्था की गई है, जिससे पंजीकरण कराने में कोई असुविधा नहीं होगी. इसके साथ ही यहां पर गंभीर नवजात बच्चों के लिए हाई रिस्क क्लीनिक भी चलाई जाएगी.

Video: दौड़-दौड़ कर बत्तखों के साथ खेल रहा है नन्हा हाथी, नहीं पकड़ पाया तो गिरा धड़ाम

पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था एमसी स्विंग के ओपीडी का उद्घाटन
बता दें कि 15 जुलाई को अपने वाराणसी दौरे के पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद आकर एमसी स्विंग के ओपीडी का उद्घाटन किया था. ओपीडी शुक्रवार से शुरू होनी थी लेकिन बांस बल्ली लगे होने के कारण अड़चन आ रही थी. उद्घाटन के अगले दिन यहां फाल्स सीलिंग गिर गई थी. इसके बाद से उसे बनवाने के बाद शनिवार को ही अस्पताल प्रशासन ने यहां सोमवार से ओपीडी शुरू करने का निर्णय लिया. अब ये ओपीडी तैयार है और इलाज के लिए चालू हो गई है. 

69 हज़ार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का आंदोलन तेज, बेसिक शिक्षा निदेशालय पर धरना

WATCH LIVE TV

 

Trending news