अंग्रेजों के खिलाफ सिर उठाने वाले भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के पहले क्रांतिकारी के तौर पर विख्यात मंगल पांडे ने पहली बार 'मारो फिरंगी को' का नारा देकर भारतीयों का हौसला बढ़ाया था. उनके विद्रोह से ही प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत हुई थी.
Trending Photos
लखनऊ: देश की आजादी के लिए लड़ी गई लड़ाई की पहली जंग कहे जाने वाले 1857 के स्वतंत्रता संग्राम का आगाज करने वाले मंगल पांडे की आज 194वीं जयंती है. पूरा देश आज मां भारती के उस वीर पुत्र को याद कर रहा है. मंगल पांडे ने अपने साहस से अंग्रेजी हुकूमत को कड़ी टक्कर दी थी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने उनको विनम्र श्रद्धांजलि दी है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी जंयती पर ट्वीट कर कहा है कि बर्बर अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध 1857 में क्रांति का बिगुल फूंक अपने बलिदान से राष्ट्र को जागृत करने वाले मां भारती के अमर सपूत मंगल पांडे की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.
बर्बर अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध 1857 में क्रांति का बिगुल फूंक अपने बलिदान से राष्ट्र को जागृत करने वाले माँ भारती के अमर सपूत मंगल पांडे की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 19, 2021
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंगल पांडे की जंयती पर उनको याद करते हुए कहा है कि “यह आजादी की लड़ाई है, गुजरे हुए कल से आजादी... आने वाले कल के लिए”. प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम -1857 की क्रांति के अग्रदूत, मां भारती के वीर सपूत अमर बलिदानी मंगल पांडे जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन.
“यह आजादी की लड़ाई है, गुजरे हुए कल से आजादी... आने वाले कल के लिए”
प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम -1857 की क्रांति के अग्रदूत, माँ भारती के वीर सपूत अमर बलिदानी मंगल पांडे जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन। #SaheedMangalPandey #शहीद_मंगल_पांडे #MangalPandeyJayanti2021 pic.twitter.com/eYXwEYecNG
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) July 19, 2021
अमर शहीद मंगल पांडे की 194वीं जयंती
अमर शहीद मंगल पांडे का जन्म 19 जुलाई 1827 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नगवा में एक ब्रह्मण परिवार में हुआ. इनके पिता का नाम दिवाकर पांडे और माता का नाम अभय रानी था. हालांकि कई इतिहासकार ने बताया है कि उनका जन्म फैजाबाद जिले की अकबरपुर तहसील के सुरहुरपुर गांव में हुआ.
Video: दौड़-दौड़ कर बत्तखों के साथ खेल रहा है नन्हा हाथी, नहीं पकड़ पाया तो गिरा धड़ाम
आज (19 जुलाई) मंगल पांडे 194वीं जयंती है. अंग्रेजों के खिलाफ सिर उठाने वाले भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के पहले क्रांतिकारी के तौर पर विख्यात मंगल पांडे ने पहली बार 'मारो फिरंगी को' का नारा देकर भारतीयों का हौसला बढ़ाया था. उनके विद्रोह से ही प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत हुई थी.
29 मार्च 1857 को मंगल पांडे ने अंग्रेजों के खिलाफ खोला मोर्चा
29 मार्च 1857 को मंगल पांडे ने अंग्रेजों के खिलाफ मोर्चा खोला था. उन्होंने कलकत्ता के पास बैरकपुर परेड मैदान में रेजीमेंड के अफसर पर हमला कर उसे घायल किया था. वे ईस्ट इंडिया कंपनी में सैनिक के तौर पर भर्ती हुए थे. लेकिन बाद में उन्होंने ब्रिटिश अधिकारियों के भारतीयों के ऊपर अत्याचार को देखकर अंग्रेजों के खिलाफ सिर उठाया था. 6 अप्रैल 1557 को मंगल पांडेय का कोर्ट मार्शल कर दिया गया और 8 अप्रैल को फ़ांसी दे दी गई.
शहर में धड़ल्ले से चल रहा फर्जी तरीके से ट्रैवल्स एजेंसी चलाने का कारोबार, शिकायत के बाद छापेमारी
बच्ची से पानी में गिर गया था पड़ोसी महिला का मोबाइल फोन, इतनी सी बात पर कर डाली मां की हत्या
WATCH LIVE TV