रवि किशन ( Ravi Kishan) ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव (Uttar Pradesh assembly election) आते ही लोगों को ब्राह्मणों की याद आने लगी. इससे पहले यह लोग सिर्फ निजी स्वार्थ हेतु राजनीति करते थे.
Trending Photos
विशांत श्रीवास्तव/ वाराणसी: गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन ने मानसूत्र सत्र (monsoon session) को लेकर विपक्ष पर जमकर हमला बोला है. बीजेपी सांसद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि संसद के मानसून सत्र में लगातार विपक्षी पार्टियों की ओर से अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है. इस तरह के अवरोध लाकर न सिर्फ संसद का अपमान कर रहे हैं, बल्कि देश के आम नागरिकों का पैसा बर्बाद करने के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करने से पीछे भाग रहे हैं.
UP चुनाव आते ही आने लगी ब्राम्हणों की याद: रवि किशन
दरअसल, रवि किशन विविध कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए वाराणसी पहुंचे हैं. सर्किट हाउस में पहुंचते ही उनके प्रशंसकों में सेल्फी लेने की होड़ सी मच गई. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में चुनाव (Uttar Pradesh assembly election) आते ही लोगों को ब्राह्मणों की याद आने लगी. इससे पहले यह लोग सिर्फ निजी स्वार्थ हेतु राजनीति करते थे.
वहीं, राहुल गांधी के आम वाले बयान को लेकर रवि किशन ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि गांधी परिवार शुरू से उत्तर प्रदेश की राजनीति करती आई है और अब दक्षिण के आम को अपना पसंदीदा आम बता रहे हैं. यह बयान देश को विभाजित करने वाला है न की जोड़ने वाला.
बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ पत्रकारों ने उनसे आम को लेकर सवाल पूछा था, जिसके जवाब में राहुल ने कहा कि मुझे यूपी के आम नहीं पसंद हैं. मुझे आंध्र प्रदेश के आम पसंद हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का ये बयान जमकर वायरल हुआ और लोगों ने अपने-अपने हिसाब से प्रतिक्रिया दी थी.
चाचा ने एकतरफा प्यार में भतीजी की चाकू से वार कर की हत्या, फिर कर लिया सुसाईड, जानें पूरा मामला
WATCH LIVE TV