Varanasi: भीषण गर्मी से भगवान को राहत दिलाने के लिए भक्त मंदिर में लगा रहे हैं एसी- कूलर, सूती वस्त्र कराए जा रहे धारण
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1742472

Varanasi: भीषण गर्मी से भगवान को राहत दिलाने के लिए भक्त मंदिर में लगा रहे हैं एसी- कूलर, सूती वस्त्र कराए जा रहे धारण

Varanasi News : वाराणसी में भक्ति का एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. यहां पड़ रही भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं और एसी कूलर चलाकर राहत पा रहे हैं लेकिन भक्तों ने भगवान को गर्मी से राहत दिलाने के लिए भी मंदिर में एसी लगावाना शुरू कर दिया है.

Varanasi News (फाइल फोटो)

वाराणसी : इस बात पर कोई बहस नहीं कर सकता है कि परमात्मा प्रकृति से परे हैं और प्राकृतिक घटनाओं का उन पर असर नहीं पड़ता. जैसे कि उन पर मौसम का प्रभाव नहीं पड़ता. परमात्मा की भक्ति से भक्त को इन बातों से कोई अंतर नहीं पड़ता. वो तो भक्ति में लीन रहना जानता है. वाराणसी में भक्त अपने भगवान को गर्मी से बचाने के लिए कई मंदिरों में सुविधाओं की व्यवस्था करने में लगे हैं. भगवान के लिए मंदिर में एसी व कूलर लगाए जा रहे हैं. 

कई मंदिर में लगा एसी 
वाराणसी के साथ ही देश के अन्य कई शहरों में भीषण गर्मी से लोग परेशान है. जहां तक वाराणसी की बात है तो वहां पर तो तापमना 42 से 44.5 डिग्री तक कुछ दिन से दर्ज किया जा रहा है. गर्मी से बचाव के लिए लोगों का अपने घर ऑफिस में एसी कूलर और पंखों लगाना को आम बात है लेकिन वाराणसी के मंदिरों में भी एसी, कूलर की व्यवस्था की जा रही है. भगवान को भी गर्मी से बचाने लिए उनके भक्त एसी-कूलर और पंखे लगा रहे हैं. 

हल्के सूती वस्त्र पहनाए गए
वाराणसी के कई मंदिरों में एसी, कूलर लगाया जा रहा है और अब भगवान को राहत पहुंचाने के लिए हल्के सूती वस्त्र भी पहनाए जा रहे हैं. शुक्रवार की बात है जब काशी के कोतवाल, इसके अलाव लोहटिया स्थित बड़ा गणेश मंदिर व राम जानकी मंदिर के साथ ही कई अन्य मंदिरों में भगवान के लिए भक्तों ने कूलर और एसी की व्यवस्था कराई है. इस संबंध में पुजारियों ने कहा है कि प्रकृति की मार पड़ने पर हम बेहाल हैं तो हमारे आराध्य को क्या गर्मी नहीं लगती.

और पढ़ें- Jaya Kishori : जया किशोरी पिता के साथ शेयर करती हैं ऐसी बॉन्डिंग, बेटी के हर शौक और सपने के साथ रहते खड़ा

और पढ़ें- Father's Day 2023: फादर्स डे के मौके पर अपने प्यारे पापा को ऐसे करें Pamper, सेलीब्रेशन के ये आइडियाज बना देंगे दिन

Karan Deol Sangeet: दादा धर्मेंद्र ने पोते की संगीत में किया 'जट यमला पगला' पर डांस, महफ़िल में लगाया चार चांद

Trending news