छह लेन का शानदार हाईवे, नीचे सुरंग ऊपर उतरेंगे विमान, बनारस-जौनपुर लखनऊ NH पर होगा कमाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2580843

छह लेन का शानदार हाईवे, नीचे सुरंग ऊपर उतरेंगे विमान, बनारस-जौनपुर लखनऊ NH पर होगा कमाल

Varanasi News: हिंदू नववर्ष यानी अप्रैल 2025 में वाराणसी के लिए खुशखबरी है. यहां बाबतपुर में वाराणसी-जौनपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-19) पर 6 लेन बनाए जाने का काम शुरू हो जाएगा. टनल के ऊपर एयरपोर्ट का रनवे तैयार किया जाना है इसलिए टनल के निर्माण में ब्लास्ट प्रूफ तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. 

छह लेन का शानदार हाईवे, नीचे सुरंग ऊपर उतरेंगे विमान, बनारस-जौनपुर लखनऊ NH पर होगा कमाल

Varanasi News: वाराणसी-जौनपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-19) पर बाबतपुर में छह लेन की टनल बनाने की तैयारी जोरों पर है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इस प्रोजेक्ट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर ली है. जमीन चिह्नित कर ली गई है और अप्रोच मार्ग के साथ टनल की लंबाई भी तय हो चुकी है. परियोजना पर अप्रैल 2025 से काम शुरू होने की उम्मीद है.  

यह टनल पूरेरघुनाथसिंह गांव से शुरू होकर सिसवां गांव तक जाएगी. ग्रीनफील्ड कॉरिडोर में तीन गांव शामिल होंगे. कुल 2.09 किलोमीटर सड़क और 600 मीटर लंबी टनल का निर्माण होगा, जिसके लिए करीब 10.59 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण करनी होगी. जमीन खरीदने पर 218 करोड़ रुपये और टनल निर्माण पर 362 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है.  

टनल के ऊपर एयरपोर्ट का रनवे विस्तार प्रस्तावित है, जिससे भविष्य में इस क्षेत्र में हवाई जहाज की लैंडिंग हो सकेगी. टनल निर्माण के दौरान ब्लास्ट प्रूफ तकनीक का विशेष ध्यान रखा जाएगा ताकि रनवे और टनल दोनों सुरक्षित रहें. प्रोजेक्ट के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से बजट मांगा गया है.  

चौकाघाट से रिंग रोड तक एलिवेटेड रोड का प्रस्ताव
शहर को नया रास्ता देने के लिए वरुणा नदी किनारे चौकाघाट से रिंग रोड तक 15 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड सड़क का निर्माण प्रस्तावित है. इस परियोजना में छावनी परिषद क्षेत्र का पार्क आ रहा है, जिसके लिए एनओसी लेना जरूरी है. मंडलायुक्त की अध्यक्षता में होने वाली बैठक के बाद इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.  

विकास कार्यों की समीक्षा 
29 दिसंबर को जिले में शहरी विकास मंत्री एके शर्मा विकास कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में चल रही योजनाओं और आगामी प्रोजेक्ट्स पर चर्चा की. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Varanasi Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें : गोंडा बलरामपुर से निकलेंगे दो रिंग रोड, छह जिलों में फर्राटेदार सफर, 54 गांवों की पलटेगी किस्मत

 

 

Trending news