Noida Traffic Advisory on New Year 2025 Celebration: नए साल के जश्न पर नोएडा की सड़कों पर भारी भीड़ जुट जाती है. इस बार नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने नए साल पर जाम न लगने देने का प्लान बनाया है. इसके चलते कई सड़कों पर यातायात बंद भी रहेंगे.
Trending Photos
Noida New Year Traffic Advisory Latest Updates: नए साल के जश्न पर लोगों को जाम से बचाने के लिए नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है. ऐसे में जाम वाले रास्तों पर जाने से बच सकते हैं. पार्किंग व्यवस्था में भी बदलाव किए गए हैं. सड़क पर गाड़ी खड़ी मिली तो वाहन चालक पर लंबा चालान कटेगा. नए साल का जश्न कहीं भारी न पड़ जाए, इसलिए नोएडा पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ लीजिए.
नोएडा के कई रास्ते बंद रहेंगे
नोएडा में नए साल का जश्न 31 दिसंबर को दोपहर बाद शुरू हो जाता है. नोएडा और एनसीआर से एक से डेढ़ लाख लोग जश्न मनाने के लिए इकट्ठा होते है. नए साल के मौके पर नोएडा में कई रास्ते बंद रहेंगे. नोएडा पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सेक्टर-18 और आसपास के स्थानों पर लोगों को जाम से बचाने के लिए ट्रैफिक योजना बनाई गई है.
31 दिसंबर से 1 जनवरी तक लागू रहेगी ट्रैफिक एडवाइजरी
नोएडा ट्रैफिक पुलिस में डीसीपी लखन यादव ने बताया कि जाम से बचाने के लिए सेक्टर-18 की पार्किंग व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा. इस सेक्टर में अभी कुछ जगह सड़क पर पार्किंग होती है. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को सड़क पर पार्किंग नहीं होने दी जाएगी. सिर्फ बहुमंजिला पार्किंग में ही वाहन खड़े कर सकेंगे. इस पार्किंग में करीब तीन हजार वाहन खड़े हो सकेंगे.
यातायात पुलिस ने तैयार की योजना
नए साल के स्वागत के मौके पर सेक्टर-18 और आसपास के स्थानों पर लोगों को जाम से बचाने के लिए यातायात पुलिस ने योजना तैयार कर ली है. इसके तहत सेक्टर-18 में सिर्फ तीन रास्तों से ही प्रवेश दिया जाएगा. बाकी रास्तों से लोग बाहर आ सकेंगे. यह व्यवस्था 31 दिसंबर को दोपहर तीन बजे से देर रात तक लागू रहेगी. यहां पर व्यवस्था संभालने के लिए करीब 25 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
जीआईपी, गार्डन गलेरिया और डीएलएफ जाने वाले
डीसीपी लखन यादव ने बताया कि सेक्टर-18 के अलावा शहर में अलग-अलग स्थानों पर स्थित जीआईपी, गार्डन गलेरिया, डीएलएफ, सेंटर स्टेज, लॉजिक्स, मोदी मॉल और मुख्य बाजारों के आसपास यातायात को लेकर सर्वे किया गया. सेक्टर-18 और आसपास के मॉल और पब में आने वाले लोग अपने वाहनों को सेक्टर-18 स्थित बहुमंजिला पार्किंग में खड़े कर सकेंगे. अट्टा पीर चौक से आकर एचडीएफसी बैंक कट से बहुमंजिला पार्किंग में प्रवेश कर सकेंगे.
नर्सरी तिराहे से सेक्टर 18 जा सकेंगे
इसके अलावा रेडिसन होटल तिराहे से और नर्सरी तिराहे के पास बने कट से सेक्टर-18 के अंदर जा सकेंगे. नर्सरी तिराहा से अट्टा पीर चौक और सेक्टर-18 मेट्रो की ओर और वापसी में सेक्टर-18 से अट्टा पीर चौक को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है. गुरुद्वारा के पास एफओबी से पहले और बाद में सेक्टर 18 में जाने वाले दोनों कट बंद रहेंगे. सेक्टर-18 मेट्रो के नीचे से सेक्टर-18 की ओर जाने वाला रास्ता भी वाहनों के लिए बंद रहेगा. इस कट से सिर्फ बाजार से निकलने वाले वाहनों को आने दिया जाएगा.
मुजायक होटल के दोनों ओर कट से प्रवेश मिलेगा
सेक्टर-18 मुजायक होटल के दोनों ओर बने कट से प्रवेश बंद रहेगा. सिर्फ सेक्टर के अंदर से निकलने की सुविधा रहेगी. सोमदत्त टावर से सेक्टर-18 चौकी की तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा. जरूरत पड़ने पर सेक्टर-17, 18 नलकूप तिराहा से नर्सरी तिराहा की ओर जाने वाले मार्ग को भी बंद कर दिया जाएगा.
गौर सिटी और ग्रेटर नोएडा वाले भी ध्यान दें
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-104 स्थित स्टर्लिंग मॉल के सामने वाहनों का दबाव बढ़ने पर हाजीपुर चौक व लोटर ब्लू वर्ड तिराहे से वाहनों के रास्तों में बदलाव किया जाएगा. सेक्टर 37 की तरफ से आकर जीआईपी व गार्डन गलेरिया मॉल के अंदर बनी पार्किंग में वाहन जा सकेंगे. सेक्टर-32 मॉल के निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन खड़ा कर सकेंगे. यहां जरूरत पड़ने पर लॉजिक्स तिराहे से सेक्टर 31,25 चौक की ओर यातायात को डायवर्ट किया जाएगा. सेक्टर-137 एडवांट नेविस बिजनेस पार्क की पार्किंग में वाहन आ-जा सकेंगे. इसी तरह ग्रेटर नोएडा स्थित गौर सिटी, जगतफार्म बाजार, अंसल प्लाजा मॉल, वेनिस मॉल में भी व्यवस्था रहेगी. सभी मॉल के सामने पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा.
यातायात एडवाइजरी
यातायात हेल्पलाइन नं०–9971009001 pic.twitter.com/GNxRUeyYo6— DCP Traffic Noida (@dcptrafficnoida) December 29, 2024
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Gautam Buddha Nagar News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!
यह भी पढ़ें : Chilla Elevated Road: नोएडा-एनसीआर वालों के लिए खुशखबरी! नए साल से दिल्ली पहुंचना होगा और आसान
यह भी पढ़ें : नए साल से चमकेंगे ग्रेटर नोएडा के चौराहे, झूले-फव्वारों के साथ सेल्फी प्वाइंट-म्यूजिकल फाउंटेन बनेंगे