Haridwar Somvati Amavasya snan: हरिद्वार उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सोमवती अमावस्या स्नान के दिन गंगा किनारे घाटों पर भक्तों की भारी भीड़ पहुंची. कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी जैसे शहरों में भी इस पवित्र त्योहार पर हजारों श्रद्धालु भयंकर ठंड के बीच स्नान को पहुंचे. स्नान के बाद दान-पुण्य करके भी भक्तों ने लाभ कमाया.
Trending Photos
Haridwar Somvati Amavasya snan: हरिद्वार में सोमवती अमावस्या स्नान को ध्यान में रखकर पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.आज होने वाले पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरे मेला क्षेत्र को 14 जोन और 39 सेक्टरों में अलग-अलग जगह विभाजित कर दिया गया है. एसपी सिटी पंकज गैरोला को नोडल अधिकारी बनाया है. सभी फोर्स को ब्रीफ के बाद मेला क्षेत्र में ड्यूटी के स्थलों पर भेज दिया गया.
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अधिकारियों के साथ हरकी पैड़ी मेला क्षेत्र का दौरा किया. एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने रविवार को ऋषिकुल ऑडिटोरियम ब्रीफ में कहा कि हर प्वाइंट पर नियुक्त पुलिसकर्मी का अपना विशेष महत्व है. थोड़ी सी लापरवाही के चलते अन्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती है, इसलिए सभी लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का पालन करेंगें. सभी जोनल व सेक्टर के अधिकारी समय से अपनी ड्यूटियों को चेक कर लें. हर जोनल का अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में मार्गों पर भीड़ बढ़ने की जनसंख्या के दबाव को आराम से नियंत्रित करें. मनसा देवी और चंडी देवी में ड्यूटी अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे की श्रद्धालु कतार में ही आगे बढ़ें.
एसएसपी ने क्या कहा?
एसएसपी ने कहा कि भीड़ का ज्यादा दबाव बढ़ने पर पहले ही कंट्रोल रूम को जानकारी देने के साथ-साथ सारी व्यवस्थाओं को तैयार रखेंगे. महिला घाट पर पुलिस महिला कर्मी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें. यातायात की प्रक्रिया का सही तरह से पालन कराया जाएगा, इस दौरान एसपी देहात शेखर चंद सुयाल, एसपी सिटी पंकज गैरोला सहित, एएसपी जितेंद्र मेहरा, सीओ सिटी जूही मनराल आदि मौजूद रहेंगें.
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने क्या कहां?
पुलिस उपाधीक्षक 12, निरीक्षक-थानाध्यक्ष 17, उपनिरीक्षक-अपर उपनिरीक्षक 43, महिला उपनिरीक्षक 10, मुख्य आरक्षी169, महिला मुख्य आरक्षी-आरक्षी 41, निरीक्षक यातायात आठ, मुख्य आरक्षी-आरक्षी यातायात 23,अभिसूचना इकाई कर्मी आठ, बीडीएस-डॉग स्क्वॉयड एक टीम, घुड़सवार पुलिस की एक टीम, जल पुलिस के 15 कर्मचारी, पीएसी की दो कंपनी का एक प्लाटून आधे सेक्शन की तैनाती की गई है.