राम मंदिर निर्माण में इस्तेमाल होगी CM योगी के क्षेत्र की मिट्टी, VHP ने कलश आयोध्या भेजा
Advertisement

राम मंदिर निर्माण में इस्तेमाल होगी CM योगी के क्षेत्र की मिट्टी, VHP ने कलश आयोध्या भेजा

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं.  राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में देश भर से मंदिरों और पवित्र जगहों की मिट्टी और जल को लाया जा रहा है.

फाइल फोटो

गोरखपुर : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं.  राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में देश भर से मंदिरों और पवित्र जगहों की मिट्टी और जल को लाया जा रहा है. विश्व हिंदू परिषद ने पूर्वांचल के सभी प्रमुख तीर्थ और नदियों का जल पिछले दो दिनों में इकट्ठा किया है और आज उसे अयोध्या भेजा गया.

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, कुशीनगर संतकबीरनगर और महाराजगंज के प्रसिद्ध मंदिरों और नदियों के जल को पीतल के कलश पात्रों में रखकर उसकी पूजा अर्चना की और फिर उसे अयोध्या के लिए रवाना किया.

ये भी पढ़ें : कानपुर शूटआउट: शहीद CO के परिवार से मिले CM योगी, बोले- ''न्याय होगा, सरकार आपके साथ''

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि कोरोना के संकट काल में वह लोग इस कार्यक्रम में तो नहीं पहुंच पा रहे हैं लेकिन इन तीर्थों की मिट्टी और जल को भेजकर ही उन्हें श्री राम मंदिर के साथ कार्यक्रम से खुद को जोड़ने का एक एहसास हो रहा है.

WATCH LIVE TV

Trending news