VIDEO : उफनती यमुना में कई किमी दूर से बहा आ रहा था घोड़ा, ऐसे किया गया रेस्‍क्‍यू
Advertisement

VIDEO : उफनती यमुना में कई किमी दूर से बहा आ रहा था घोड़ा, ऐसे किया गया रेस्‍क्‍यू

उत्‍तराखंड के उत्‍तरकाशी के स्‍याना चट्टी में यमुना नदी से बचाया गया घोड़ा.

फोटो ANI

नई दिल्‍ली : उत्‍तराखंड में हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन किस तरह प्रभावित हो रहा है, इसका उदाहरण इस वीडियो में देखने को मिल रहा है. तेज बारिश के कारण प्रदेश में इंसानों के साथ-साथ जानवरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्‍टेट डिजास्‍टर रिस्‍पांस फोर्स (एसडीआरएफ) के जवानों ने सोमवार को उत्‍तरकाशी में यमुना नदी में बह रहे घोड़े को बचाया. इस रेस्‍क्‍यू मिशन का वीडियो भी बनाया गया.

 

वीडियो में साफ दिख रहा है कि भारी बारिश के कारण यमुना कितनी तेजी से उफान मार रही है. इसी में यह घोड़ा कहीं से बह गया था. यमुना का बहाव इतना तेज था कि यह घोड़ा नदी से बाहर नहीं निकल पा रहा था और उसी में बहता चला जा रहा था. उसे देखकर एसडीआरएफ के जवानों ने उसे रस्सियों के जरिये बचाने का फैसला लिया. इसके लिए उन्‍होंने नदी के दोनों ओर रस्सियां फैला दीं. इसके बाद जैसे ही वह घोड़ा इन रस्सियों में फंसा, उससे जवानों ने तेजी से अपनी ओर खींच लिया.

Trending news