23 November History In Hindi: देश-दुनिया में यूं तो हर वक्त, हर पल कुछ न कुछ घटित होता रहता है, लेकिन कुछ घटनाएं इतनी महत्वपूर्ण होती हैं कि इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाती हैं. और कभी- कभी इन्हीं घटनाओं के आधार पर भविष्य के फैसले भी लिए जाते हैं. इसके अलावा आने वाली पीढ़ी को इन घटनाओं के बारे में जानना भी जरूरी होता है. इसके अलावा ये घटनाएं प्रतियोगी परीक्षा और सामान्य ज्ञान के लिए लहजे से भी महत्वपूर्ण होती हैं. तो आइए इस वीडियो में जानते हैं इतिहास में आज के दिन यानी 23 नवंबर को इतिहास में क्या-क्या महत्वपूर्ण घटनाएं हुईं. 1926 - आध्यात्मिक गुरु सत्य साईं बाबा का जन्म हुआ था. 1936 - फोटो पत्रकारिता में एक अलग पहचान रखने वाली पत्रिका लाइफ का पहला अंक प्रकाशित हुआ था. 1937 - देश के जाने माने वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बोस का निधन हुआ था. 1980 - इटली में भीषण भूकंप से 2600 लोगों की मौत हो गई थी. 1983 - भारत में पहले राष्ट्रमंडल शिखर सम्मेलन का आयोजन दिल्ली में आयोजित हुआ .1984 - लंदन के व्यस्ततम ऑक्सफोर्ड सर्कस स्टेशन पर आग लगने से क़रीब एक हज़ार लोग तीन घंटे तक धुएं से भरी सुरंग में फंसे रहे थे.