Almora Students Protest Video: अल्मोड़ा में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के छात्रों में छात्रसंघ चुनाव न होने से भारी आक्रोश है. चुनाव की समय सीमा निकल जाने के बावजूद चुनाव न कराने पर छात्रों ने विश्वविद्यालय में तालाबंदी की और चौघानपाटा में सड़क जाम कर विरोध जताया. छात्रों का कहना है कि छात्रसंघ चुनाव उनका अधिकार है, और इसे रोकना उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने इसे छात्र राजनीति समाप्त करने की साजिश बताते हुए छात्रों का समर्थन करने और आंदोलन चलाने की घोषणा की.